Salman Khan Career: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. सलमान खान (Salman Birthday) ने फिल्मफेयर के दौरान खुद किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि जब उनकी फिल्में नहीं चलती थीं तो वह एक खास शख्स के पास एडवाइज लेने जाते थे. सलमान खान (Salman Khan) ने किस्सा बताते हुए कहा था कि जब वह फेल होते थे तो उन्हें सनी देओल (Sunny Deol) सहारा देते थे. साथ ही बताया था कि उन्होंने करियर ग्रोथ के लिए सनी देओल और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मदद ली थी. सलमान खान (Salman Khan) का कहना था कि 90 दशक की शुरुआत में जब अपने करियर में स्ट्रगल कर रहे थे तब संजय दत्त और सनी देओल इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुके थे. 


सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्मफेयर इवेंट के दौरान बताया था कि जब-जब उन्हें लगता था कि फिल्में काम नहीं कर रही हैं, गड़बड़ी चल रही है, वह सनी (Sunny Deol) और संजू (Sanjay Dutt) की हेल्प लेते थे. यही कारण था उन्होनें सनी संग 'जीत' और संजय के साथ 'साजन' फिल्म में काम किया. 






सलमान खान (Salman Khan) ने बॉलीवुड में करियर पर बात करते हुए बताया था कि आज इंडस्ट्री में काफी ज्यादा फिजिकल और मेंटल अवेयरनेस है. अलग-अलग क्षेत्रों में गाइड करने के लिए लोग हैं. परफॉर्मेंस को लेकर कई तरह के सलाह-मशवरे मिलते हैं. अब लोगों के पास खुद के पर्सनल ट्रेनस होते हैं. वहीं उस समय आप सिर्फ पराठे खाते थे और बैठकी लगाते थे. सलमान (Salman Khan Career) ने बताया उस समय सही समय पर सही लोग नहीं होते थे. सलमान (Salman Khan Adviser) ने साथ ही कहा लेकिन मुझे अपने सीनियर्स का एडवान्टेज मिला है. सनी और संजू से उन्होनें काफी हेल्प ली है.