Salman Khan Bodyguard: सलमान के साथ साए की तरह चलने वाले इस शख्स की सैलरी जान चौंक जाएंगे आप, कमाता है करोड़ों!
Salman Khan Bodyguard Shera Story: शेरा (Shera) साल 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर रह चुके हैं और 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर के सेकंड रनर अप रह चुके हैं.
![Salman Khan Bodyguard: सलमान के साथ साए की तरह चलने वाले इस शख्स की सैलरी जान चौंक जाएंगे आप, कमाता है करोड़ों! Salman Khan Bodyguard Shera salary and details about his life Salman Khan Bodyguard: सलमान के साथ साए की तरह चलने वाले इस शख्स की सैलरी जान चौंक जाएंगे आप, कमाता है करोड़ों!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/93af0f59c44628a33625f93f9d012d12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Bodyguard Shera: आपने अक्सर बॉलीवुड सुपरस्टार्स को बॉडीगार्ड्स से घिरा देखा होगा, सेलिब्रिटी कहीं भी जाएं इनपर आने वाले खतरे को सबसे पहले खुद पर लेने का काम यह बॉडीगार्ड्स ही करते हैं. आज हां आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही बॉडीगार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दर्जा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. हम बात कर रहे हैं सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) की जो हर समय सलमान खान के साथ किसी साए की तरह नज़र आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेरा, सलमान खान को प्यार से मालिक कहकर बुलाते हैं.
शेरा साल 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर रह चुके हैं और 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर के सेकंड रनर अप रह चुके हैं. बहरहाल, सलमान खान की सुरक्षा में हरदम तैनात रहने वाले शेरा को कितनी सैलरी मिलती है यह भी जान लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेरा का सालाना पैकेज 2 करोड़ रुपए का है. यानी बॉडीगार्ड शेरा को सलमान खान हर महीने 15 लाख रुपए सैलरी देते हैं.
सलमान खान के फुल टाइम बॉडीगार्ड बनने से पहले शेरा कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज जैसे माइकल जैक्सन (Michael Jackson), विल स्मिथ (Will Smith), पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) और जैकी चेन (Jackie Chan) आदि की सिक्योरिटी का जिम्मा भी संभाल चुके हैं.
शेरा एक्टर सलमान खान के कितने करीबी हैं इस बात का अंदाजा आप उनके द्वारा दिए एक इंटरव्यू से लगा सकते हैं. इस इंटरव्यू में शेरा ने कहा था, ‘मालिक का मतलब होता है गुरु, सलमान मालिक मेरे लिए सबकुछ हैं. मैं उनके लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकता हूं. वो मेरे भगवान हैं’. एक अन्य इंटरव्यू में शेरा ने यह भी कहा था कि, ‘जब तक जिंदा हूं, भाई के साथ रहूंगा, मैं अक्सर लोगों से कहता हूं कि आप मुझे भाई के साथ या उनके पीछे खड़ा नहीं देखेंगे, मैं हमेशा भाई के आगे खड़ा दिखूंगा ताकि उनपर आने वाले खतरे का सामना कर सकूं’.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)