Kissing Scene: हीरोइन को Kiss करने में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की हो जाती है हालत खराब, जानिए किसका है इतना खौफ!
Aayush Sharma On Kissing Scene: सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम (Antim) रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में आयुष ने फिल्म में इंटीमेट सीन पर चुप्पी तोड़ी है.
![Kissing Scene: हीरोइन को Kiss करने में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की हो जाती है हालत खराब, जानिए किसका है इतना खौफ! Salman Khan Brother In Law Aayush Sharma Uncomfortable While Shooting Intimate Scene With Mahima Makwana Kissing Scene: हीरोइन को Kiss करने में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की हो जाती है हालत खराब, जानिए किसका है इतना खौफ!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/ce8dd8e27e61007e52d20d864cde6652_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aayush Sharma On Kissing Scene With Mahima Makwana: सलमान खान (Salman Khan) और उनके जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म अंतिम (Antim) रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. अपनी दूसरी फिल्म को लेकर आयुष शर्मा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पहली बार अंतिम के कारण उन्हें सलमान खान के संग काम करने का मौका भी मिला. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया. अब रिलीज का बेसब्री से फैंस को इंतजार है. फिल्म में आयुष शर्मा जबरदस्त स्टंट करते हुए दिखाई देने वाले हैं. हालांकि एक सीन के दौरान आयुष शर्मा काफी अनकम्फर्टेबल हो गए थे.
अंतिम फिल्म के लिए जब आयुष शर्मा एक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) के संग होने लगा सॉन्ग शूट कर रहे थे तो उन्हें इंटीमेट सीन देने थे. इस दौरान जब आयुष को ये पता चला कि उन्हें किसिंग सीन देना है तो उनकी एक दम से हालत खराब होने लगी. आयुष ने जूम को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि इस दौरान उनके दिमाग में हजारों बातें चलने लगी थी. आयुष को ऐसा लग रहा था कि जब उनकी पत्नी अर्पिता और बच्चे इस सीन को देखेंगे तो उनका कैसा रिएक्शन होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)