बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 14 को होस्ट कर रहे हैं. आए दिन बिग बॉस को लेकर वो खबरों में छाए रहते हैं. अब भाईजान सलमान ने अपनी एक जबरदस्त तस्वीर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तसवीर में एक्टर शर्टलेस नजर आ रहे हैं.





उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसन्द आ रहा है. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है. इस तसवीर में एक्टर घोड़े पर बैठे नजर आ रहे है्. ये तस्वीर उन्होंने अपने ब्रैंड के प्रमोशन के लिए शेयर की है. सलमान की इस तस्वीर में उनका माचो लुक फैंस को बेहद पसन्द आ रहा है. वहीं, फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.





सलमान खान ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर में वह घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मस्क्युलर बॉडी को फ्लॉन्ट किया है. सलमान के इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, ‘माशाअल्लाह.’ दूसरे फैन्स ने लिखा, ‘भाई आपको किसी की नजर ना लगे.’ वहीं, एक फैन ने उन्हें सिनेमा का बॉडीबिल्डिंग आइकन बताया है. इस तरह फैन्स सलमान की फिटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं.





इन दिनों सलमान खान रिएलिटी शो बिग बॉस 14 को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ दिनों पहले अपनी नई फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग कम्प्लीट की थी. फिल्म में दिशा पाटनी, सलमान के अपोजिट नजर आएंगी. जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. फिल्म राधे का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. चर्चा है कि यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.