फैशन ब्लॉगर की शादी में वर्चुअली जुड़े Salman Khan, Tamanna Bhatia ने खींचीं दुल्हन की फोटो
फैशन इन्फ्लुएंसर हना एस खान (Hanna S Khan) की शादी खासी सुर्ख़ियों में है. यह शादी जयपुर में हो रही है और ख़ास बात यह है कि हन्ना की शादी में एक ख़ास मेहमान वर्चुअली जुड़े हैं. यह ख़ास मेहमान थे सलमान खान.
![फैशन ब्लॉगर की शादी में वर्चुअली जुड़े Salman Khan, Tamanna Bhatia ने खींचीं दुल्हन की फोटो Salman Khan chats with bride, Tamannaah Bhatia clicks her pics at wedding फैशन ब्लॉगर की शादी में वर्चुअली जुड़े Salman Khan, Tamanna Bhatia ने खींचीं दुल्हन की फोटो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/05040335/fff7b829-5928-462e-87b3-c1c014d939b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फैशन इन्फ्लुएंसर हना एस खान (Hanna S Khan) की शादी खासी सुर्ख़ियों में है. यह शादी जयपुर में हो रही है और ख़ास बात यह है कि हन्ना की शादी में एक ख़ास मेहमान वर्चुअली जुड़े हैं. यह ख़ास मेहमान थे सलमान खान जिन्होंने एक वीडियो कॉल के जरिए हन्ना की शादी अटेंड की है.
View this post on Instagram
इस दौरान सलमान और हन्ना को बात करते सुना जा सकता है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में हन्ना, सलमान खान से कहती हैं, ‘मैं चाहती थी कि आप मेरी शादी में आएं लेकिन आप वीडियो कॉल से जुड़े यह भी मेरे लिए बेहद कीमती बात है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हन्ना के फोटो और वीडियो में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को भी देखा जा सकता है. जो दुल्हन के फोटो खींच रहीं हैं, इस दौरान तमन्ना ने सुर्ख लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘सीटीमार’ में नज़र आने वाली हैं.
वहीं बात यदि सलमान खान के करियर फ्रंट की करें तो वह भी अपकमिंग फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ नज़र आने वाले हैं. वहीं, शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ में भी सलमान खान एक कैमियो रोल में दिखाई देंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)