Salman Khan Debut Movie: 'बीवी हो तो ऐसी' (Biwi Ho To Aisi) फिल्म के डायरेक्टर जे.के. बिहारी रेखा (Rekha) के देवर के रोल के लिए किसी न्यूकमर की तलाश में थे. ऑडिशन भी रखा, लेकिन पहले दिन ऑडिशन के लिए कोई नहीं पहुंचा. ये देखकर बिहारी इतने मायूस हो गए कि उन्होंने कहा- अब जो भी उनकी ऑफिस में सबसे पहले आएगा, मैं उसे ही फिल्म में लूंगा. 


इत्तेफाक से सलमान खान (Salman Khan) ऑफिस पहुंचने वाले पहले शख्स बने. बिहारी ने उनके आते ही कहा-मुबारक हो मैंने तुम्हें फिल्म में साइन कर लिया. पहले तो सलमान इसे मजाक समझ बैठे, लेकिन जल्द ही उन्हें यकीन हो गया कि वे फिल्म के लिए तय हो चुके हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान अपनी परफॉर्मेंस से बेहद निराश थे. सलमान चाहते थे कि ये फिल्म फ्लॉप हो जाए और इसे कोई न देखे. 




पहली फिल्म से नाखुश होने के बाद सलमान ने अपने पिता से विनती की कि वे एक फिल्म बनाकर उन्हें दोबारा लॉन्च करें. लेकिन जवाब मिला- “इंदौर से मुंबई आने के बाद मैंने कभी घोड़े पर पैसे नहीं लगाए, फिर गधे पर कैसे पैसे लगा सकता हूं”.




खैर सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई और उन्हें देशभर में पहचान मिल गई. लेकिन सच ये भी है कि सलमान ये फिल्म नहीं करना चाहते थे. फिल्म शुरू होने से पहले सलमान ने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को कॉल किया और कहा- आपके पिता राजकुमार बड़जात्या के फिल्म में बहुत पैसे लगे हैं, मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से उनके सारे पैसे डूब जाएं. फिल्म रिलीज होते ही सलमान की सारी गलतफहमियां दूर हो गईं. 
 


Dharmendra: जब स्ट्रगल के दौरान भूख से बेहाल धर्मेंद्र ने उठा लिया था ऐसा कदम, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!


Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो