Salman Khan के डेब्यू को पूरे हुए 33 साल, डायरेक्टर ने कहा था- 'सलमान स्टार बना तो छोड़ दूंगा बॉलीवुड'
सलमान खान (Salman Khan) ने साल 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' (Biwi Ho To Aisi) में काम किया था, इस फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ 11 हज़ार रुपये की फीस मिली थी...
![Salman Khan के डेब्यू को पूरे हुए 33 साल, डायरेक्टर ने कहा था- 'सलमान स्टार बना तो छोड़ दूंगा बॉलीवुड' Salman Khan debut turns 33 Biwi Ho To Aisi director said he ll leave Bollywood if Salman became a star Salman Khan के डेब्यू को पूरे हुए 33 साल, डायरेक्टर ने कहा था- 'सलमान स्टार बना तो छोड़ दूंगा बॉलीवुड'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/fcda311205625dac92cfc00e65279a98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan debut turns 33: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की डेब्यू फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' (Biwi Ho To Aisi) को रिलीज़ हुए आज 33 साल हो चुके हैं. फिल्म में सलमान मुख्य (Salman Khan) भूमिका में नहीं थे. फारूक शेख और रेखा (Rekha) ने इस फैमिली ड्रामा मूवी में लीड रोल निभाया था. बहुत से लोगों ने इस फिल्म को देखा भी नहीं होगा और कई लोगों को तो इस बात की जानकारी भी नहीं है कि जेके बिहारी निर्देशित इस फिल्म में सलमान (Salman Khan) को कैसे कास्ट किया गया था.
View this post on Instagram
सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए सोनी टीवी के शो दस का दम के एक एपिसोड के दौरान, बॉलीवुड के भाईजान ने अपनी पहली फिल्म के बारे में एक किस्सा बताया था. सलमान ने कहा, 'मैं आपको बीवी हो तो ऐसी की एक कहानी बताता हूं. मैं लगभग दो, तीन साल पहले बिहारी साहब जो फिल्म के निर्माता थे, उनसे मिला था. मैंने पूछा, 'सर, आपने मुझे उस पिक्चर में साइन कैसे किया? तब उन्होंने मुझे बताया कि वह कई स्टार्स के पास गए जिन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया था.'
सलमान खान ने आगे कहा, 'बिहारी जी ने कहा, मैंने सोच लिया था अब जो भी नेक्स्ट इडियट मुझसे काम मांगने आएगा, मैं उसे साइन कर लूंगा और उसी समय मैं अपनी तस्वीरें लेकर एक प्रड्यूसर के ऑफिस से दूसरे प्रड्यूसर के ऑफिस काम की तलाश में घूम रहा था. तब मैं वहां पहुंचा.'
हालांकि 'बीवी हो तो ऐसी' के निर्माता सुरेश भगत को सलमान पर पूरा भरोसा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में सलमान को लेकर कहा था कि, सलमान को देखकर उन्हें लगा कि उनके व्यक्तित्व में कुछ तो ऐसा है जो आपका ध्यान खींचता है'. सुरेश भगत ने आगे कहा कि फिल्म के डायरेक्टर ने उस समय कहा था कि 'अगर सलमान कभी स्टार बने तो वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगे'.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान को फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' के लिए फीस के तौर पर 11,000 रुपये मिले थे. बीवी हो तो ऐसी की शूटिंग के वक्त उन्होंने अपने ही कपड़े पहने थे. जल्द ही सलमान खान, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ 'टाइगर 3' (Tiger 3) में नज़र आएंगे. फिल्हाल दोनों इसकी शूटिंग के लिए रूस में हैं.
यह भी पढ़ेंः
Janhvi Kapoor रहती हैं Junk food और मीठी चीजों से दूर, Glowing Skin के लिए पीती हैं ताजा फलों का जूस
Neena Gupta को मिली बड़ी फिल्म, Amitabh Bachchan के साथ Sooraj Barjatya की अगली फिल्म में आएंगी नज़र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)