नई दिल्ली: इस वक्त देश कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है. ऐसे में हमेशा लोगों की मदद करने वाले सलमान खान ने लॉकडाउन की वजह से परेशानी झेल रहे बॉलीवुड सेलेब्स के हमशक्लों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. सलमान खान ने शाहरुख खान, सनी देओल, आमिर खान की तरह दिखने वाले कई कलाकारों की मदद की है.


शाहरुख खान की तरह दिखने वाले एक्टर राजू राहिकवार ने कहा है कि सलमान ने उनकी सहायता की है. राजू राहिकवार ने बताया कि इस वक्त वह लॉकडाउन के चलते कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उनके दो बड़े शो रद्द हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसे बिल्कुल खत्म हो चुके थे. इसके बाद बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से मेरे अकाउंट में तीन हजार रुपये ट्रांसफर किए गए. राजू पिछले काफी वक्त से शो में शाहरुख खान की मिमिक्री कर रहे हैं. वह अलग अलग जगहों पर जाकर शो करते हैं और लोग उनकी मिमिक्री को काफी पसंद करते हैं.


इससे पहले सलमान खान ने इंडस्ट्री में दिहाड़ी मजदूरों पर काम करने वाले लोगों की मदद की थी. उन्होंने FWICE के जरिए उन्हें 25-25 हजार रुपए की सहायता दी थी.


बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 31787 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 1008 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 7796 लोग ठीक हो गए हैं.


ये भी पढ़ें:


'रामायण' की लोकप्रियता से प्रभावित हुए PAK पीएम इमरान खान, लोगों से की इस्लामिक शो देखने की अपील


थियेटर के लिए कुछ बड़ा करने का सपना लिए चले गए इरफान खान