मुंबई: देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के चलते फिल्मों व टेलीविजन इंडस्ट्री में शूटिंग पूरी तरह से बंद है, लेकिन इसके बावजूद अपनी आगामी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से जुड़े सभी टीम मेंबर्स के खाते में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने पैसे जमा कराए हैं. सलमान खान ने उन सभी टीम मेंबर्स के बैंक खाते में पैसे जमा करा दिए गए हैं, जो 26 मार्च से 2 अप्रैल के बीच यूनिट का हिस्सा बनने वाले थे. सलमान खान के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है.
इस खबर की पुष्टि करते हुए मेकअप आर्टिस्ट सुभाष कपूर ने न्यूज पोर्टल स्पॉटबॉय को बताया, "उन्होंने कितना अच्छा काम किया है. मैं दिल से सलमान सर का शुक्रिया अदा करता हूं. अभी समय बहुत कठिन है."
सलमान ने अभी हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 से अधिक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए भी अपना मदद का हाथ बढ़ाया, जिनकी जिंदगी इस लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई है.
'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' प्रभु देवा द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है. फिल्म में सलमान खान, दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 22 मई 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शक और सलमान खान के फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 3000 से अधिक हो गई है. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 213 लोग ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Lockdown में मिलिंद सोमन की 81 वर्षीय मां और उनकी पत्नी ऐसे कर रहे वर्कआउट, देखें VIDEO
कनिका कपूर की Coronavirus की पांचवीं रिपोर्ट आई निगेटिव, परिवार ने ली राहत की सांस