सलमान खान ने अपनी भांजी आयत के लिए ‘अंतिम-द फाइनल ट्रूथ’ फिल्म की शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती की. सलमान की बहन अर्पिता खान ने दोनों का एक वीडियो शेयर किया है.
इस प्यारे वीडियो में सलमान नआयत को एक हाथ से थामे डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में वह एक सिख के गेटअप में ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने पगड़ी भी बांधी हुई है.
पहाड़ी इलाके में शूट किए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना 'तू जो मिला' चल रहा है जो कि सलमान की ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का है. अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर करते हुआ लिखा है - Unconditional Love (बिना शर्त प्रेम) यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. पोस्ट करने के दो घंटे के अंदर ही इसे 89,481 व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘अंतिम’ में एक सिख किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में वह पहली बार वह आयुष के साथ भी नजर आएंगे. आयुष सलमान की बहन अर्पिता के पति हैं. 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को महेश मांजरेकर डायरेक्टर कर रहे हैं. यह फिल्म अगस्त 2021 में रिलीज हो सकती है.
सलमान ने कुछ दिनों पहले ही अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें सलमान और शेरा दोनों ने पगड़ी पहनी हुई थी. यह तस्वीर भी एक पहाड़ी इलाके की ही थी. सलमान ने इस तस्वीर के साथ कैपशन में लिखा था - Loyalty...जिसका मतलब होता है वफादारी.
यह भी पढ़ें:
हवा में झूलते हुए योग कर सारा अली खान ने किया फैंस को हैरान, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो