Food Habits of Bollywood Stars: बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी डाइट को लेकर फिक्रमंद रहते हैं. ख़बरों की मानें तो अच्छा दिखने के लिए यह स्टार्स सिर्फ नपा-तुला खाना ही पसंद करते हैं. यही नहीं, स्टार्स अक्सर चटरपटर खाने से भी खुद को दूर ही रखते हैं, ऐसे में यह सवाल अक्सर ज़हन में आता है कि आपके फेवरेट स्टार्स असल में खाते क्या हैं और उनका पसंदीदा खाना क्या है ? इस सवाल का जवाब आज हम आपको देने वाले हैं. असल में हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) एक शो में पहुंचीं हुई थीं, यहां उन्होंने बॉलीवुड के दो दिग्गज स्टार्स शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के पसंदीदा खानों के बारे में बताया है.
फराह की मानें तो सलमान खान सबकुछ खाना पसंद करते हैं. शो के दौरान एक्ट्रेस बताती हैं कि, ‘सलमान खान इकलौते ऐसे स्टार हैं जो सबकुछ खाते हैं, मैने उन्हें चावल, बिरयानी और छोले खाते देखा है’. वहीं, शाहरुख़ खान के बारे में बात करते हुए फराह कहती हैं कि, ‘वो सिर्फ अपना तंदूरी चिकन खाता है, ना मैंने उसे रोटी खाते देखा है, ना चावल, ब्रेड तो वो कभी खाता ही नहीं है’. आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ अब से कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई थी. यह फिल्म दर्शकों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आई और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थीं.
सलमान फिलहाल अपनी नेक्स्ट फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग तुर्की में कर रहे हैं. वहीं, बात यदि किंग खान की करें तो एक्टर साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में आखिर बार बड़े पर्दे पर नज़र आए थे. शाहरुख़ खान भी इन दिनों अपनी फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं. बताते चलें कि शाहरुख़ खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नज़र आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati में जब Shahrukh Khan का हुआ था 'अपमान', ऐसे संभाली थी बात