Salman Khan Bigg Boss 15 Fees: बिग बॉस (Bigg Boss) सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक है और पिछले कुछ सालों में इसकी पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई है. यहां आने वालों की किस्मत चमक जाती है. यही कारण है कि बिग बॉस का हिस्सा हर कोई बनना चाहता है. शो के होस्ट की बात करें तो पिछले कई सीजन से सलमान खान ही इसे होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं. वो अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. यही कारण है कि बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को होस्ट करने की जिम्मेदारी भी सलमान खान (Salman Khan) को ही सौंपी गई है. एक बार फिर सलमान खान बिग बॉस (Salman Khan Bigg Boss) में मिलने वाली उनकी फीस को लेकर काफी चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुरुआती सीजन से अब तक सलमान खान की फीस (salman khan fees in bigg boss) कई गुना बढ़ चुकी है. जहां पहले वो एक एपिसोड के 2.5 करोड़ तक चार्ज करते थे वहीं अब खबरों की माने तो बिग बॉस के एक एपिसोड से होने वाली उनकी कमाई का आंकड़ा 25 करोड़ तक पहुंच गया है.
हर सीजन में बढ़ रही है सलमान खान की फीस
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान को बिग बॉस के सीजन 4 से लेकर सीजन 6 तक हर एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ तक दिया जाता था. जिसके बाद बिग बॉस 7 में उनकी फीस डबल हुई और उन्हें हर एपिसोड में 5 करोड़ तक मिले. बिग बॉस 8 में 5.5 करोड़ तो बिग बॉस 9 में कमाई का आंकड़ा बढ़कर 7 से 8 करोड़ तक जा पहुंचा. बिग बॉस 10 शुरु हुआ तो खबर आई कि सलमान खान एक एपिसोड के 8 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स में खबर है कि सलमान खान बिग बॉस 15 के लिए एक एपिसोड के 25 करोड़ चार्ज कर रहे है. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये सलमान खान या बिग बॉस ही जानते हैं.
2 अक्टूबर से शुरु होगा बिग बॉस 15
अब बिग बॉस का 15वां सीजन शुरु होने जा रहा है. 2 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर होगा जिसे शूट करने के लिए सलमान खान हाल ही में टाइगर 3 की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटे हैं. इस बार के कंटेस्टेंट की बात करें तो रिया चक्रवर्ती, प्रतीक सेहजपाल, शमिता शेट्टी, उमर रियाज़, सिंबा नागपाल, अफसाना खान, तेजस्वी प्रकाश का नाम सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 15 Details: बेहद दिलचस्प है इस सीजन की टैगलाइन, नए पुराने ये कंटेस्टेंट देंगे दिखाई