Bigg Boss 14: Salman Khan ने घर के पांच फाइनलिस्ट्स को दिया ये खास तोहफा, क्या है वो तोहफा
बिग बॉस के 14 सीजन को अपना विनर मिल चुका है. भले ही खिताब रुबीना ने जीता हो, लेकिन घर में इन पांच फाइनलिस्ट को सलमान खान ने अपनी तरफ से खास तोहफा दिया है.
बिग बॉस 14 के सीजन में काफी कुछ देखने को मिला घर में कंटेस्टेंट कभी खुश होते दिखाई दिए तो कभी गम में आंसू बहते हुए दिखाई दिए. लेकिन इस घर में इस सीजन में कई चीजें पहली बार देखने को मिली है. ऐसा ही कुछ पहली बार देखने को मिला कि शो के अलावा सलमान खान ने भी खुशी जाहिर करते हुए अपनी तरफ से सभी फाइनलिस्ट को खास तोहफा दिया. सलमान खान ने राहुल से लेकर रुबीना दिलैक को अपनी तरफ से शानदार तोहफा दिया. आपको बता दें, घर में पांच फाइनलिस्ट में राखी सावंत, अली गोनी, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक शामिल है.
View this post on Instagram
घर में फिलाने से पहले अली गोनी कम वोट मिलने के कारण घर से एलिमिनेट हुए थे साथ ही विनर की रेस से बाहर हो गए थे. वहीं सलमान खान ने गिफ्ट के रूप में अली गोनी और राखी सावंत को अपना सिग्नेचर ब्रेसलेट पहनाया. इसके बाद टॉप 3 की रेस में शामिल निक्की तंबोली भी शो से बाहर हो गईं और सलमान ने उन्हें भी यह ब्रेसलेट तोहफे में दिया. वहीं रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य को सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन साइकल तोहफे में दी. जिसे देखकर राहुल और रुबीना खुशी के मारे झूमे.
View this post on Instagram
शो खत्म होने के बाद सलमान खान राहुल और रुबीना दिलैक से काफी बातें शेयर करते दिखाई दिए थे. वहीं सलमान खान ने दोनों फाइनलिस्ट को लकी चार्म ब्रेसलेट भी दिया. आपको बता दें, सलमान खान के हाथ में कई सालों से उनका लकी ब्रेसलेट देखने को मिलता है. ये ब्रेसलेट फिरोजा स्टोन से बना हुआ है. ये ब्रेसलेट सलमान खान के पापा सलीम खान ने उन्हें गिफ्ट में दिया था.