बिग बॉस 14 के सीजन में काफी कुछ देखने को मिला घर में कंटेस्टेंट कभी खुश होते दिखाई दिए तो कभी गम में आंसू बहते हुए दिखाई दिए. लेकिन इस घर में इस सीजन में कई चीजें पहली बार देखने को मिली है. ऐसा ही कुछ पहली बार देखने को मिला कि शो के अलावा सलमान खान ने भी खुशी जाहिर करते हुए अपनी तरफ से सभी फाइनलिस्ट को खास तोहफा दिया. सलमान खान ने राहुल से लेकर रुबीना दिलैक को अपनी तरफ से शानदार तोहफा दिया. आपको बता दें, घर में पांच फाइनलिस्ट में राखी सावंत, अली गोनी, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक शामिल है.





घर में फिलाने से पहले अली गोनी कम वोट मिलने के कारण घर से एलिमिनेट हुए थे साथ ही विनर की रेस से बाहर हो गए थे. वहीं सलमान खान ने गिफ्ट के रूप में अली गोनी और राखी सावंत को अपना सिग्नेचर ब्रेसलेट पहनाया. इसके बाद टॉप 3 की रेस में शामिल निक्की तंबोली भी शो से बाहर हो गईं और सलमान ने उन्हें भी यह ब्रेसलेट तोहफे में दिया. वहीं रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य को सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन साइकल तोहफे में दी. जिसे देखकर राहुल और रुबीना खुशी के मारे झूमे.





शो खत्म होने के बाद सलमान खान राहुल और रुबीना दिलैक से काफी बातें शेयर करते दिखाई दिए थे. वहीं सलमान खान ने दोनों फाइनलिस्ट को लकी चार्म ब्रेसलेट भी दिया. आपको बता दें, सलमान खान के हाथ में कई सालों से उनका लकी ब्रेसलेट देखने को मिलता है. ये ब्रेसलेट फिरोजा स्टोन से बना हुआ है. ये ब्रेसलेट सलमान खान के पापा सलीम खान ने उन्हें गिफ्ट में दिया था.