बॉलीवुड एक्टर और फिल्म निर्माता अरबाज खान (Arbaaz Khan) जो अपने टॉक शो पिंच के दूसरे सीज़न का प्रचार कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और अपने भाई-बहनों के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी और उन्होंने खुलासा किया कि उनके परिवार के सदस्यों में से कौन मजाकिया काम करेगा. अरबाज (Arbaaz Khan News) के चार भाई-बहन हैं, जिनका नाम बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan), अभिनेता सोहेल खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा हैं. लेकिन सभी घरवालें एक दूसरे के बेहद करीब है जैसे कि सलमान खान अपने पिता सलीम खान के बेहद की करीब हैं.






बॉलीवुड के एक्टर अरबाज खान से एक इंटरव्यू के दौरान एक सवाल पूछा गया कि उनके परिवार में से कौन सबसे खराब रिश्ते की सलाह दे सकता है. इस सवाल पर सलमान खान के बड़े भाई अरबाज खान ने बताया कि, ‘मुझे लगता है कि सलमान. अब मुझसे ये मत पूछना क्यों, मुझे लगता है कि इसके लिए स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है. यह ऐसा है जैसे मैं स्टार बनने के बारे में सलाह दे रहा हूं, इसे ऐसे ही रख दें. सलमान तुम्हें स्टार बनने के लिए ऐसा करना होगा. आपको यही करने की जरूरत है.' अगर ऐसा होगा तो वह मुझ पर हंसेंगे न.’






अरबाज के टॉक शो का पहला सीजन हिट रहा था. एक इंटरव्यू में दबंग 2 के निर्देशक ने खुलासा किया कि उन्होंने सलमान को शो का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित नहीं किया क्योंकि वो चाहते थे कि शो अपने आप में सफल हो. सीजन 2 में सलमान बतौर गेस्ट नजर आएंगे. शो के बारे में बात करते हुए, अरबाज ने एक बयान में कहा था कि, ‘लोगों ने सीजन 1 के लिए जो प्यार दिखाया है, वो जबरदस्त था. वहीं सीजन 2 में अलग-अलग सुपरस्टार्स अलग-अलग नजरिए से देखने को मिलेंगे. पिंच का प्रीमियर 21 जुलाई को होगा. शो में आने वाले मेहमानों में अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुराना, फराह खान शामिल हैं.