Salman Khan Net Worth: 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, मुंबई से लेकर दुबई तक में है आलीशान प्रॉपर्टी
Salman Khan Property: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. यह संपत्ति फिल्मों, टीवी कमर्शियल, प्रॉपर्टी और अन्य सोर्सेज को मिलाकर है.
![Salman Khan Net Worth: 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, मुंबई से लेकर दुबई तक में है आलीशान प्रॉपर्टी Salman Khan has networth of 3000 crores, know about his property Salman Khan Net Worth: 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, मुंबई से लेकर दुबई तक में है आलीशान प्रॉपर्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/3e9bb41ab9631645bd5e381099c7f8b8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Net worth Details: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) को इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. इतने सालों में सलमान ने ना सिर्फ एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है बल्कि एक्टर आज एक ब्रांड भी बन चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सलमान खान कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. यह संपत्ति फिल्मों, टीवी कमर्शियल, प्रॉपर्टी और अन्य सोर्सेज को मिलाकर है. आपको बता दें कि सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं.
ख़बरों की मानें तो तीन मंजिला सी फेसिंग इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए के आसपास है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अपार्टमेंट के अलावा भी सलमान खान के पास मुंबई में ही कई प्रॉपर्टीज हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपयों में है. बात करें यदि मुंबई से बाहर की तो सलमान खान के पास महाराष्ट्र के पनवेल में 150 एकड़ में फैला एक शानदार फार्महाउस है.
इस लग्ज़री फार्महाउस में स्वीमिंग पूल से लेकर जिम और अन्य सभी लग्ज़री सुख-सुविधा मौजूद हैं. सलमान खान अक्सर यहां अपने करीबी लोगों के साथ आना पसंद करते हैं. साथ ही इस फार्म हाउस के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खासे वायरल हैं.
वहीं, एक्टर के पास दुबई में भी द एड्रेस डाउनटाउन, बुर्ज खलीफा के पास आलीशान प्रॉपर्टी मौजूद है. बात यदि अपकमिंग फिल्मों की करें तो सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3)और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में नज़र आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)