सलमान खान की पिता सलीम से है स्पेशल बॉन्डिंग, बचपन का ये किस्सा भी है मशहूर
बॉलीवुड एकटर सलमान खान को अपने पिता सलीम खान से बेहद प्यार है और उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग भी है. यह कई बार जगजाहिर भी हो चुका है. सलीम का सलमान के बचपन से जुड़ा एक किस्सा भी काफी मशहूर है.
![सलमान खान की पिता सलीम से है स्पेशल बॉन्डिंग, बचपन का ये किस्सा भी है मशहूर Salman Khan has special bonding with his father Salim,This childhood story is also famous सलमान खान की पिता सलीम से है स्पेशल बॉन्डिंग, बचपन का ये किस्सा भी है मशहूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27155647/salman-salim-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड स्टार सलमान खान को अपने पिता सलीम खान से बेहद प्यार है और उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग भी है. यह कई बार जगजाहिर भी हो चुका है. इस बॉन्डिंग की लॉकडाउन के दौरान भी एक झलक दिखाई दी थी.
दरअसल, सलमान खान लॉकडाउन की वजह से अपने फार्म हाउस पर वक्त बिता रहे थे जहां वो अपने पिता को काफी मिस कर रहे थे. तब सलमान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो पिछले 3 हफ्तों से अपने पापा से नहीं मिल पाएं. इसके बाद सोशल मीडिया पर सलमान और उनके पिता सलीम खान की एक पुरानी ब्लैक एड व्हाइट तस्वीर खूब वायरल हुई. जिसमें दोनों की बॉन्डिंग साफ दिखाई दे रही थी.
सलमान ने पिता के साथ रहने के लिए नहीं खरीदा अपना नया घर सलमान खान ने अपने पिता के साथ रहने के लिए नया घर नहीं खरीदा है. सलीम खान अपने घर को छोड़कर दूसरी जगह नहीं जाना चाहते हैं, इसलिए सलमान भी इस घर में ही उनके साथ रहते हैं. वे 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' रहते हैं जो मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित है. यह मकान सलीम खान ने 1973 में खरीदा था. तब से वे और उनका परिवार इसी घर में रहता हैं.सलमान खान अपने पिता के घर में एक स्टार की तरह नहीं बल्कि एक बेटे की तरह रहते हैं. कभी- कभी यह देखकर सलीम खान को ताज्जुब भी होता है कि जहां एक ओर सुपर स्टार आलीशान और बेहतरीन बंगलों में रहते हैं वहीं सलमान महज एक हजार वर्ग फुट के घर में रहते हैं. जिसके एक हिस्से में उन्होंने जिम बना रखा है.
...और जब सलमान के बजाए खुद पनिश हुए सलीम सलमान का उनके पिता के साथ बचपन से जुड़ा हुआ किस्सा भी मशहूर हैं. जब सलमान चौथी क्लास में थे तो उन्हें टीचर ने क्लास के बाहर खड़े रहने की सजा दे दी. इतने में उनके पिता सलीम खान स्कूल के बाहर से गुजर रहे थे, तो उन्होंने सलमान को क्लास के बाहर खड़ा देखा. उन्होंने सलमान से पूछा कि उन्हें टीचर ने क्लास के बाहर खड़ा क्यों किया है, तो सलमान ने कहा कि वो नहीं जानते कि उन्होंने क्या गलती की है. जब सलीम खान स्कूल के प्रिंसिपल से मिले तो उन्होंने बताया कि उनकी स्कूल की फीस समय पर नहीं भरी गई है, जिसकी वजह से उन्हें पनिश किया गया है.
सलीम खान ने इस पर प्रिंसिपल से कहा कि फीस ना भरने की गलती उनकी है ना कि उनके बेटे की, इसलिए वो सजा नहीं भुगतेंगे. इसके बाद सलीम खान क्लास के बाहर तब तक खड़े रहे, जब तक स्कूल की छुट्टी नहीं हो गई.
यह भी पढ़ें
वरुण धवन-सारा अली खान की Coolie No 1 फैंस के स्वाद पर नहीं उतरी खरी, शेयर कर रहे दिलचस्प मीम्स
इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ है सलमान खान का ‘36 का आंकड़ा’, देखना तो दूर इनका नाम भी नहीं लेते भाईजान![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)