बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (katrina Kaif) भले ही आज हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें बॉलीवुड में कोई काम नहीं मिल रहा था. दरअसल, इंडिया आने से पहले कैटरीना कैफ मॉडलिंग किया करती थीं. ब्रिटिश होने के नाते हिंदी से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था, लेकिन फिर भी वो हमेशा से बॉलीवुड में काम करने का सपना देखती थीं.
उसी दौरान लंदन में फैशन वीक के वक्त कैटरीना को बॉलीवुड फिल्म 'बूम' का ऑफर मिला. कैटरीना की खुशी का ठिकाना नहीं था. क्योंकि पहली ही फिल्म में वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर जैसे स्टार्स के साथ काम करने वाली थीं.
जब कैटरीना मुंबई पहुंची, तो काम की तलाश में जुट गईं और तभी उनकी सलमान खान से भी दोस्ती हो गई. इसके बाद कैटरीना कैफ को जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ एक फिल्म के लिए साइन किया गया, जिसे अनुराग बासू डायरेक्ट कर रहे थे. इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी. लेकिन दो दिन के बाद ही जॉन अब्राहम को कैटरीना की हिंदी से परेशानी होने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन ने डायरेक्टर पर दबाव डाला कि इस लड़की को फिल्म से बदल दो. जॉन की जिद के आगे फिल्म मेकर्स को हार माननी पड़ी और कैटरीना को इस फिल्म से निकाल दिया गया.
जब दुखी होकर ये बात कैटरीना ने सलमान खान को बताई तो सलमान ने उन्हें समझाते हुए कहा-'ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, अक्सर ये सब होता है मगर तुम हिम्मत मत हारना. एक दिन तुम फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस बनोगी' और सलमान की कही बात आगे चलकर सच साबित हुई. हालांकि, जब कैटरीना की पहली फिल्म 'बूम' रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पानी भी नहीं मांगा. फिर उन्होंने साउथ की फिल्मों में काम किया, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में खूब काम किया और आज भी कर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन की वजह से कैटरीना कैफ को अनुराग बासु की फिल्म से निकाला गया था. इसी वजह से सलमान खान, जॉन को कुछ खास पसंद नहीं करते. हालांकि जॉन अब्राहम और कैटरीना कैफ ने आगे चलकर 'रेस' जैसी फिल्म में स्क्रीन शेयर की थी.
यह भी पढ़ेंः
बेशुमार दौलत होने के बाद भी क्यों Sanjeev Kumar अपने लिए कभी नहीं खरीद पाए थे एक घर?