बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) जितना अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहती है. सलमान की लव लाइफ के बारे में कई किस्से तो आज भी मशहूर हैं. सलमान की ज़िंदगी में गर्लफ़्रेंड्स की कमी कभी नहीं रही. शुरुआत से ही उनकी ज़िंदगी में लड़कियों का आना-जाना लगा रहा.
सलमान का सबसे पहला चर्चित अफेयर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ था जो कि उम्र में उनसे बड़ी थीं. दोनों एक दूसरे के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां तक कि इनके शादी के कार्ड भी छप चुके थे लेकिन एनवक्त पर सलमान मुकर गए और दोनों का रिश्ता टूट गया. सलमान का नाता फिर सोमी अली के साथ जुड़ गया. दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर सलमान की मुलाकात ऐश्वर्या राय से हो गई.फिल्म खत्म होते-होते दोनों एक-दूसरे को डेट करने लग गए.
एक इंटरव्यू में सोमी खुलकर ये बात कह चुकी हैं कि सलमान ने उन्हें धोखा दिया था. सोमी ने यह भी कहा था कि ऐश्वर्या सलमान और उनके रिश्ते के बीच आ गई थीं. हालांकि ऐश्वर्या के साथ भी सलमान का रिश्ता नहीं टिका और दोनों दो साल में एक-दूसरे से अलग हो गए.