सालों से मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे Salman Khan ने लाखों रुपये चुकाकर किराए पर लिया एक घर, सामने आई ये वजह
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) ने मुंबई में ही एक प्रॉपर्टी किराए पर ली हुई हैं. जी हां, अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास ही सलमान ने यह प्रॉपर्टी किराए पर ली है.
![सालों से मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे Salman Khan ने लाखों रुपये चुकाकर किराए पर लिया एक घर, सामने आई ये वजह Salman Khan is paying lakhs of rupees to rent this new property in Bandra Mumbai सालों से मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे Salman Khan ने लाखों रुपये चुकाकर किराए पर लिया एक घर, सामने आई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/01d1000dcd2d4ba10c8aa17d6b683ab0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan rent a new property: मुंबई के आइकॉनिक एड्रेस में से एक है गैलेक्सी अपार्टमेंट, जहां फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) रहते हैं. खबरों की मानें तो सलमान बरसों से गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित इस घर में अपने पेरेंट्स और भाइयों के साथ रहते हैं. हालांकि, इस अपार्टमेंट के साथ ही सलमान खान के पास मुंबई सहित देश के अलग-अलग शहरों में कई प्रॉपर्टी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने मुंबई में ही एक प्रॉपर्टी किराए से ली हुई हैं. जी हां, अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास ही सलमान खान ने यह प्रॉपर्टी किराए से ली है.
हालांकि, सलमान खान ने यह प्रॉपर्टी अपने लिए नहीं बल्कि उनके फर्म के लिए स्क्रिप्ट लिखने वाले एक राइटर के लिए किराए पर ली है. खबरों की मानें तो इस फ्लैट के लिए सलमान खान हर महीने 8.25 लाख रुपये चुकाते हैं. यह फ्लैट पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की प्रॉपर्टी मक्बा हाइट्स, बांद्रा में स्थित है. यह डुप्लेक्स फ्लैट 17-18 फ्लोर पर है और इसका कुल कारपेट एरिया 2265 स्क्वायर फीट है.
बहरहाल, बात यदि वर्कफ्रंट की करें तो सलमान खान फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के रोल में दिखाई देंगे. यह फिल्म सिनेमाघरों में 26 नवंबर को रिलीज कर दी जाएगी. यह फिल्म फेमस मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक है. बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होंगी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: क्या मैप टास्क के दौरान Vishal Kotiyan ने खींचे Afsana Khan के बाल? फैन ने शेयर किया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)