बृहन्मुंबई नगर निगम(बीएमसी) ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को अपने एक कैंपेन में शामिल किया है. सलमान खान इस कैंपेन के जरिए कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता फैलाने और टीकाकरण के बारे में गलत जानकारी को दूर करने के बारे में बता रहे हैं.  


बीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सलमान खान का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें सलमान खान को नागरिकों से कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने का आग्रह करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने और वायरस से बचने के लिए मास्क पहनने का अनुरोध किया है. 


सलमान ने कोरोनावायरस से खुद को बचाने के लिए टीका लगवाने के महत्व पर जोर देते हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि वैक्सीन के बारे में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल रही फर्जी खबरों और अफवाहों पर विश्वास न करें.  सलमान खान को इस कैंपेन से जुड़ने और वीडियो शूट के लिए बीएमसी ने आभार जताया है. 


यहां देखिए सलमान खान का अपील वाला वीडियो-






बीएमसी ने जताया सलमान खान का आभार


बीएमसी ने कोविड-19 संकट के बीच नागरिकों से एक संवेदनशी अपील करने के लिए सलमान खान को धन्यवाद दिया. बीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने सलमान खान के इस वीडियो को शेयर करते हुए, इसके कैप्शन में लिखा,"हमारे 'पार्टनर' बनें जब टीकों के बारे में गलत सूचना को खारिज करने की बात आती है- फोरवार्ड मैसेज को रोकें. टीके के बारे में जागरूकता फैलाने और लोगों से जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवाने  का आग्रह करने के लिए सलमान खान को धन्यवाद."


जल्द आने वाली है तीसरी लहर


बता दें कि विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ महीनों में कोविड-19 की तीसरी लहर भारत में दस्तक दे सकती है. देश अप्रैल और मई के महीनों में महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा था. विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर सहित कई  बॉलीवुड सेलेब्स ने इस दौरान कोरोना से संक्रमित हुए थे. 


ये भी पढ़ें-


Neena Gupta: नीना गुप्ता का 40 साल बाद अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना पूरा हुआ


ससुर Rajnikant के पड़ोसी बनने की तैयार में सुपरस्टार Dhanush, नए घर के लिए खर्च करेंगे 150 करोड़ रुपये