एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ी में से एक है. दोनों ने 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'युवराज', 'मैंने प्यार क्यों किया' सहित कई फिल्मों में काम किया. दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री भी लोगों काफी पसंद करते हैं. आखिरी बार दोनों पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'भारत' में दिखाई दिए थे. अब खबर है कि दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ 'टाइगर 3' में दिखाई देंगे, जोकि टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरा पार्ट है.


एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, सलमान खान ने इस फिल्म को करने के लिए हामी भर दी है. यह एक्शन से भरपूर फिल्म होगी. फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी. एक सूत्र ने पिंकविला से कहा,"सलमान खान ने फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं. फिल्म में उनके अपॉजिट कैटरीना कैफ होंगी और इसमें काफी एक्शन होगा. अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होगी. सलमान और कैटरीना की जोड़ी ऑनस्क्रीन सबसे सक्सेसफुल है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अब 'टाइगर 3' में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे."


मनीष शर्मा करेंगे डायरेक्ट


एक और सूत्र ने खुलासा किया कि मनीष शर्मा इसे डायरेक्ट करेंगे. आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि 'टाइगर 3' को कोई नया डायरेक्ट करें. सूत्र ने बताया,"मनीष शर्मा टाइगर 3 को डायरेक्ट करेंगे. आदित्य चोपड़ को विश्वास है कि वह टाइगर फ्रेंचाइजी को आगे लेकर जाएंगे और सलमान खान ने मनीष के लिए सहमति जता दी है. मनीष के पास क्रिएटिविटी का अच्छा नजरिया है और सलमान और आदित्य दोनों चाहते हैं कि वह इस प्रोजेक्ट में मदद करें. वह आदित्य चोपड़ा की पहली और आखिरी पसंद हैं."


सलमान-कैटरीना रिलेशनशिप 


बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ ने कई सालों को तक एक-दूसरे को डेट किया और कुछ साल पहले दोनों अलग हो गए. अब खबर हैं कि सलमान खान यूलिया वंतुर को डेट कर रहे हैं. सलमान खान लॉकडाउन के चलते अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में क्वैलिटी टाइम बिता रहे हैं.


यहां देखिए सलमान का वीडियो-





अगस्त से खुल सकते हैं देशभर के सिनेमाघर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिए संकेत