Salman Khan Shrikant Shivade Died: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का हिट एंड रन केस लड़ने वाले वकील श्रीकांत शिवड़े (Shrikant Shivade) का 19 जनवरी 2022 को निधन हो गया. वकील श्रीकांत शिवड़े लंबे समय से ब्लड कैंसर (Blood Cancer) से जूझ रहे थे. वकील श्रीकांत  का 67 साल की उम्र में निधन हुआ. सलमान खान (Salman Khan Lawyer) के केस के साथ-साथ श्रीकांत शिवड़े ने कई बॉलीवुड हस्तियों (Bollywood Stars) का केस लड़ा था. 


श्रीकांत शिवड़े ने कई हाईप्रोफाइल केस लड़े हैं. सलमान (Salman Khan) खान के हिट एंड रन केस के अलावा वकील श्रीकांत शिवड़े ने शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja), 2 जी स्पेकट्रम का केस भी लड़ा था. बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) पर 20 साल पहले हिट एंड रन का आरोप लगा था. ये केस काफी लंबे समय तक चला था, एक्टर को बाद में कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई थी. वहीं शाइनी आहूजा का केस वकील श्रीकांत ने 2009 में लड़ा था. श्रीकांत शिवड़े ने डायमंड बिजनेसमैन भरत शाह का भी केस लड़ा था.  श्रीकांत शिवड़े ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan), तब्बू (Tabbu), सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और नीलम पर काला हिरण शिकार केस भी लड़ा था. 


ये भी पढ़ें: Lara Dutta Salman Khan: सलमान खान इस हीरोइन को आधी रात कर देते हैं फोन ! एक्ट्रेस बोलीं- हमारी बातें...


श्रीकांत शिवड़े (Lawyer Shrikant Shivade) ने इंडियन लॉ सोसाइटी से वकालत की पढ़ाई की थी. श्रीकांत के परिवार में उनकी मां, पत्नी और बेटा हैं. वकील शिवड़े लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. हाल ही में उनका बोन मैरो ट्रांसप्लांट भी हुआ था. श्रीकांत शिवड़े (Salman Khan Lawyer Shrikant Shivade) की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  


ये भी पढ़ें: Stars Divorce: प्यार की मिसाल थे ये कपल्स, शादी के सालों बाद तलाक देकर साबित किया 'दिल टूटने की आवाज नहीं होती!'