बॉलीवुड के दबंग सलमान खान फैंस के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेता हैं. लिहाजा उनकी लोकप्रियता करोड़ों में हैं. सलमान खुद सोशल मीडिया पर कुछ न भी पोस्ट करें तो उनसे जुड़ी तस्वीरें, पुराने किस्से व वीडियो वायरल हो ही जाते हैं. ऐसे में उनका एक पुराना वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
जैसा कि सभी जानते, सलमान खान को आज भले ही बॉलीवुड का दबंग, सुल्तान जैसे अलग अलग नामों से बुलाया जाता है. मगर एक समय ऐसा भी था जब वह स्ट्रगलर एक्टर की तरह स्क्रीन टेस्ट देने आए थे. अब उस स्क्रीन टेस्ट का वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप लोगों को भी यकीन नहीं होगा कि यह सलमना ही हैं. वीडियो में सलमान खान के हाथों में गिटार नजर आ रहा है. साथ ही उन्होंने ब्लू कलर की टीशर्ट पहनी.
पतले दुबले से सलमान खान वीडियो में एक्शन बोलने के साथ ही स्क्रीन टेस्ट देते नजर आ रहे हैं. वो बार-बार कैमरे की ओर देख अपने डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान खान काफी यंग दिखे रहे हैं और उनके चेहरे पर मासूमियत झलक रही है. सलमान को यूं देखना फैंस के लिए पुराने दिनों की याद कराता है. बता दें कि यह फिल्म थी 'मैंने प्यार किया'.
‘मैंने प्यार किया’ से रातों रात बन गए सुपरस्टार
सलमान खान ने यूं तो बॉलीवुड में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने अभिनय की शुरुआत की, इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाई थीं. हालांकि, इसके बाद फिल्म मैंने प्यार किया में वह बतौर लीड एक्टर नजर आए थे, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. साल 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म ने सलमान खान को शौहरत हासिल करवाई. फिल्म में प्रेम के किरदार में फैंस ने उन्हे काफी पसंद किया था.
यह भी पढ़ें-
भारती सिंह की हिम्मत की दाद दे रहे हैं फैंस, प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में भी कर रही हैं लगातार काम