कोरोना वायरस के चलते देशभर में सिनेमाघर बंद हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की रिलीज अधर में लटक गई है. एक ऐसा ही प्रोजेक्ट सुपरस्टार सलमान खान का भी है. उनकी फिल्म राधे: यॉर मोस्टवॉन्टेड भाई को ओटीटी पर रिलीज किया गया है. सलमान के फैन्स ये सुनकर बेहद खुश हैं कि फिल्म को भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया, लेकिन इससे वह अपनी पसंदीदा स्टार कम से कम देख तो पाएंगे.


सलमान खान की फिल्म राधे भले ही फैन्स को बहुत पसंद आ रही हो, लेकिन ये फिल्म IMDB को इंप्रेस नहीं कर पा रही है. IMDB की रेटिंग्स के अनुसार, सलमान की ये फिल्म सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. IMDB ने राधे को 10 में से 2.5 रेटिंग्स दी है. हालांकि सावन... द लव सीजन (2006) और रेस 3 (2019) की रेटिंग भी कुछ खास नहीं थी. सावन को 2.2 और रेस 3 को 1.9 रेटिंग दी गई थी.


ऐसे में राधे सलमान की सबसे कम रेटिंग पाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. सलमान खान की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर दर्शक देख सकते हैं. फिल्म में इस बार बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट्स को भी जगह दी गई है. एक सीन में मनवीर गुर्जर को स्पॉट किया गया है. वहीं, गौतम गुलाटी को भी फिल्म में जगह दी गई है. खैर, फैन्स की निगाह में राधे अच्छी फिल्म है. 






फिल्म में जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. जैकी श्रॉफ ने कहा था कि, 'सलमान खान की फिल्म एक त्योहार की तरह है. यह दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें कम से कम दो घंटे के लिए वास्तविकता से विचलित करने के उद्देश्य से काम करती है.' वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, मैंने हाल ही में फिल्म ‘हैलो चार्ली’ में काम किया और अब ‘राधे’ के बाद मैं बहुत जल्द फिल्म ‘फोन भूत’ करने जा रहा हूं.और इसकी स्क्रिप्ट भी बहुत ही अच्छी है.


ये भी पढ़ें-


Arbaaz Khan के सामने क्यों रो पड़ी थीं Sunny Leone, देखें ये वीडियो


Priyanka Chopra से लेकर Alia Bhatt तक, हर सेलिब्रेशन में खास दिखना है तो इन हसीनाओं से लें टिप्स