Radhe Trailer: सलमान खान ने नहीं तोड़ी 'नो किस' पॉलिसी, फैंस को दिशा के मुंह पर दिखी टेप
सुपरस्टार सलमान खान और दिशा पाटनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिशा के होंठ पर टेप लगी हुई दिख रही है. सलमान के फैन्स का दावा है कि एक्टर ने नो-किस पॉलिसी नहीं तोड़ी है.
![Radhe Trailer: सलमान खान ने नहीं तोड़ी 'नो किस' पॉलिसी, फैंस को दिशा के मुंह पर दिखी टेप salman khan next movie radhe trailer out actor did not break no kiss policy with disha patani on screen Radhe Trailer: सलमान खान ने नहीं तोड़ी 'नो किस' पॉलिसी, फैंस को दिशा के मुंह पर दिखी टेप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/29/625920de3601ca9305503b12c1b4206d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन इस बीच सलमान की नो-किसिंग पॉलिसी के टूटने की भी खूब चर्चा हो रही है. ट्रेलर में सलमान खान की दिशा पाटनी के साथ किस को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब फैन्स ने इस किस को लेकर सलमान खान का बचाव भी किया है और एक तस्वीर भी शेयर की है.
यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस दौरान दिशा पाटनी ने अपने मुंह पर टेप लगाई हुई थी और इससे सलमान की पॉलिसी भी नहीं टूटी है. सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर करीब एक हफ्ता पहले रिलीज हुआ था, लेकिन सलमान के दावे को टूटता देख फैन्स काफी शॉक्ड थे. अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दिशा के मुंह पर तो टेप थी इससे सलमान की पॉलिसी नहीं टूटी है.
एक यूजर का तो कहना है कि दिशा के मुंह पर टेप लगी हुई थी... लकीर अभी भी अखंड है. फैन ने कमेंट किया, 'कल ही बोला था कि दिशा के होंठ पर टेप है, चीट किस है. सलमान भाई स्क्रीन पर किस नहीं करेंगे क्योंकि एक बार भाई ने जो कमिटमेंट कर दी उसके बाद वो अपनी भी नहीं सुनते हैं.'
Salman: mai disha ko lip kiss nhi karuga
— Urwashi_07 (@UGwalwanshi) April 22, 2021
Prabhudeva: koi bat nhi hum cello tape lga dege, tab to karoge?#RadheTrailer #DishaPatani #SalmanKhan pic.twitter.com/tDdsmkvqPi
Bhai Salman Khan did kiss 1st time on screen.
— I MISS YOU MERI CHHOTISI BACHCHI (@BarbiesWarrior4) April 23, 2021
He should not have broke his rule 😏#SalmanKhan #RadheYourMostWantedBhai #Radhe #RadheTrailer #DishaPatani pic.twitter.com/n73Dph4ydA
I think u did not clearly saw it ,some tape on disha patani mouth and salman kissed her
— Eijaz Khan Fandom (@Eijazkhanfandom) April 23, 2021
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने ऑनस्कीन किस न करने की वजह भी बताई थी. सलमान ने कहा था, 'जब मैं फिल्म देखता हूं और किस सीन आ जाते हैं, तो हर कोई इधर-उधर देखने लगता है. ये थोड़ा अजीब होता है. यहां तक कि मैंने प्यार किया, इंटीमेट सीन भी डायरेक्ट नहीं था. ट्रेंड बदल चुका है, लेकिन मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं. जब मैं फिल्म बताता हूं, तो चाहता हूं कि पूरा परिवार मेरी फिल्म देखे.'
ये भी पढ़ें-
अमृता राव और आरजे अनमोल ने शेयर की बेटे की क्यूट तस्वीर, फैन्स ने पूछा- पिता कार कैसी चलाते हैं?
करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 से क्यों अलग हुए थे कार्तिक आर्यन? सामने आई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)