सलमान खान की फिल्म Radhe में नजर आए बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुर्जर, फैन्स हुए खुश
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. सबसे खास बात है कि इस फिल्म में बिग बॉस 10 मनवीर गुर्जर भी नजर आए हैं. मनवीर को उनके फैन्स ने एक सीन में स्पॉट किया है.
![सलमान खान की फिल्म Radhe में नजर आए बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुर्जर, फैन्स हुए खुश salman khan next movie radhe you most wanted bhai online watch manveer gurjar is also spotted in a scene सलमान खान की फिल्म Radhe में नजर आए बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुर्जर, फैन्स हुए खुश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/301053785531e12f2714e510e3598895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस में हर साल कंटेस्टें अपनी पहचान बनाने का उद्देश्य लेकर घर में दाखिल होते हैं. कुछ सितारे ऐसे होते हैं जिन्हें पहले से दुनिया जानती है तो कुछ बिल्कुल नए चेहरे होते हैं. बिग बॉस का 10वां सीजन भी कुछ ऐसा ही था जब मनवीर गुर्जर की घर में एंट्री हुई थी. मनवीर गुर्जर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. यही कारण रहा कि वह बिग बॉस 10 के विजेता भी बने.
इसके बाद मनवीर गुर्जर अचानक ही गायब हो जाते हैं, लेकिन अब उन्हें सलमान खान की नई फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में देखा गया है. फैन्स ने अपनी तेज नजर से मनवीर को तुरंत पहचान भी लिया है. एक यूजर ने लिखा, 'किसी ने नोटिस किया? बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर भी एक सीन में नजर आया है.' अन्य यूजर ने लिखा, 'मनवीर भी था मूवी में, किसी ने नोटिस किया क्या? राधे का दमदार स्वागत.'
anyone noticed? the biggboss winner manveer gurjar were also there in one of the scenes.#radhe
— Avinash Singh Rathore (@being__shiva__) May 13, 2021
Andy Kumar, Manveer Gujjar, Gautam Gulati all bigg boss in Radhe
— beingchirag (@chiragRane14) May 13, 2021
RADHE KA DUMDAAR SWAGAT
खैर, इससे ये साफ हो गया है कि मनवीर ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री कर ली है. मनवीर की ये धमाकेदार एंट्री भी सलमान खान की फिल्म से हुई है. ये बहुत इंप्रेसिव है. इसके अलावा अन्य बिग बॉस स्टार्स भी इस फिल्म में नजर आए हैं. गौतम गुलाटी और एंडी कुमार भी इन्हीं सितारों में शामिल हैं. सलमान खान की इस फिल्म के ईद पर रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
View this post on Instagram
दरअसल कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिल्म की रिलीज को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया था बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही इसे रिलीज किया गया है. सलमान खान के फैन्स इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सलमान खान भी फिल्म को थिएटर में रिलीज करना चाहते थे. इसको लेकर उन्होंने पहले भी एक घोषणा की थी, लेकिन कोरोना ने पूरा प्लान ही बदल दिया.
ये भी पढ़ें-
Arbaaz Khan के सामने क्यों रो पड़ी थीं Sunny Leone, देखें ये वीडियो
Priyanka Chopra से लेकर Alia Bhatt तक, हर सेलिब्रेशन में खास दिखना है तो इन हसीनाओं से लें टिप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)