बिग बॉस में हर साल कंटेस्टें अपनी पहचान बनाने का उद्देश्य लेकर घर में दाखिल होते हैं. कुछ सितारे ऐसे होते हैं जिन्हें पहले से दुनिया जानती है तो कुछ बिल्कुल नए चेहरे होते हैं. बिग बॉस का 10वां सीजन भी कुछ ऐसा ही था जब मनवीर गुर्जर की घर में एंट्री हुई थी. मनवीर गुर्जर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. यही कारण रहा कि वह बिग बॉस 10 के विजेता भी बने. 


इसके बाद मनवीर गुर्जर अचानक ही गायब हो जाते हैं, लेकिन अब उन्हें सलमान खान की नई फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में देखा गया है. फैन्स ने अपनी तेज नजर से मनवीर को तुरंत पहचान भी लिया है. एक यूजर ने लिखा, 'किसी ने नोटिस किया? बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर भी एक सीन में नजर आया है.' अन्य यूजर ने लिखा, 'मनवीर भी था मूवी में, किसी ने नोटिस किया क्या? राधे का दमदार स्वागत.'










खैर, इससे ये साफ हो गया है कि मनवीर ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री कर ली है. मनवीर की ये धमाकेदार एंट्री भी सलमान खान की फिल्म से हुई है. ये बहुत इंप्रेसिव है. इसके अलावा अन्य बिग बॉस स्टार्स भी इस फिल्म में नजर आए हैं. गौतम गुलाटी और एंडी कुमार भी इन्हीं सितारों में शामिल हैं. सलमान खान की इस फिल्म के ईद पर रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.






दरअसल कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिल्म की रिलीज को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया था बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही इसे रिलीज किया गया है. सलमान खान के फैन्स इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सलमान खान भी फिल्म को थिएटर में रिलीज करना चाहते थे. इसको लेकर उन्होंने पहले भी एक घोषणा की थी, लेकिन कोरोना ने पूरा प्लान ही बदल दिया.


ये भी पढ़ें-


Arbaaz Khan के सामने क्यों रो पड़ी थीं Sunny Leone, देखें ये वीडियो


Priyanka Chopra से लेकर Alia Bhatt तक, हर सेलिब्रेशन में खास दिखना है तो इन हसीनाओं से लें टिप्स