राधे में Salman Khan की चीट KISS का खूब उड़ रहा है मजाक, अब देखिए इस पर दबंग खान का रिएक्शन
फिल्म राधे में सलमान खान का लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म में सलमान दिशा को किस करते हुए नजर आए थे. हालांकि ये किस टेप पर की गई थी. इसके बाद से फैन्स लगातार सलमान से सवाल कर रहे थे. अब एक्टर ने इस पर जवाब दिया है.
![राधे में Salman Khan की चीट KISS का खूब उड़ रहा है मजाक, अब देखिए इस पर दबंग खान का रिएक्शन salman khan next movie radhe your most wanted bhai kiss with disha patani going viral what actor said about this राधे में Salman Khan की चीट KISS का खूब उड़ रहा है मजाक, अब देखिए इस पर दबंग खान का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/6425b9a0c10c1743406064782340ab8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे का ट्रेलर सामने आ गया है. ट्रेलर में लोगों को सलमान की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है. हालांकि कोरोना के चलते मेकर्स का पूरा ध्यान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही है. ऐसे में सलमान खान फिल्म का प्रमोशन भी वर्चुअली कर रहे हैं. सलमान खान के फैन्स उनका ये अंदाज बेहद पसंद कर रहे हैं, लेकिन फिल्म में सलमान को दिशा पाटनी को किस करते हुए देखा जाता है.
फैन्स इसके बाद से सलमान से लगातार इस किस को लेकर सवाल पूछ रहे थे क्योंकि सलमान ने नो-किसिंग पॉलिसी की घोषणा की थी. हालांकि अब सलमान किस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बीच फैन्स ने पाया कि किस के दौरान दिशा पाटनी ने मुंह पर टेप लगा रखी थी. इस बाबत सलमान खान से भी पूछा गया तो उनका जवाब सुनकर फैन्स को हंसी आ रही है.
View this post on Instagram
सलमान खान से जब पूछा गया कि आगे उन्हें किस करते हुए स्क्रीन पर देखा जा सकता है तो उन्होंने ज़ूम से बात करते हुए कहा, 'नहीं, नहीं.. हो सकता है अगली बार मेरे और हीरोइन के बीच आप मोटा पर्दा देखो, लेकिन मैंने ऑनस्क्रीन नो-किसिंग पॉलिसी नहीं तोड़ी. इस फिल्म में एक किस जरूर है. दिशा के साथ नहीं है. टेप पर है किस, टेप पर.'
सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' का नया गाना 'जूम जूम' रिलीज हो चुका है. इस गाने में सलमान खान काफी यंग और हैंडसम दिख रहे हैं और अपनी बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं. दिशा पाटनी भी काफी बोल्ड और ग्लैमरस लग रही हैं. वह अपने दिलकश अदाओं से भरे डांस से पैंल का दिल जीत रही हैं. इससे पहले भी रिलीज हुए गाने कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार टीएनआर का कोरोना से निधन, इस स्टार्स ने जताया दुख
वैक्सीन लगवाने पर फरहान अख्तर को ट्विटर यूजर ने कहा 'VIP ढीठ बच्चा', एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)