राधे की हो रही आलोचना, Salman Khan बोले- अगर फिल्म फ्लॉप होती है तो मैं और मेहनत करूंगा
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज हो चुकी है. क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी को बहुत खराब रिव्यू दिए हैं. ऐसे में सलमान ने कहा कि अब मुझे और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को लेकर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. क्रिटिक्स इस पर निगेटिव रिव्यू भी दे रहे हैं तो फिल्म की कहानी पर भी सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इन सबसे अलग सलमान के फैन्स उनकी इस फिल्म को काफी पसंद भी कर रहे हैं. भारत में फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया गया है.
ईद पर रिलीज हुई राधे को एक नए एक्पेरिमेंट पे-पर-व्यू पर रिलीज किया गया है. अब एक ताजा इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा, 'मैं 55 साल की उम्र में वो काम कर रहा हूं जो मैं 14-15 की उम्र में करता था. ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मेरे सामने टाइगर श्रॉफ जैसी युवा पीढ़ी है. वरुण धवन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और आयुष शर्मा आ रहे हैं तो मुझे ज्यादा मेहनत करनी है.'
सलमान खान ने आगे कहा, 'कौन सी फिल्म चलेगी? कौन सी फ्लॉप होगी? लोग इसे 9-5 की जॉब की तरह देखते हैं. मैंने इसे 24X7 जॉब की तरह लिया. मैं सिर्फ काम किया. जो मैं करना चाहता हूं. अगर फिल्म फ्लॉप होती है तो मैं और मेहनत करूंगा. मुझे लगता है कि जब आप अपना खून-पसीना किसी चीज में लगाते हो और अपना बेस्ट देते हो, तो ऑडियंस भी तुम्हारी मेहनत समझती है. वह इसकी सराहना भी करती है.'
View this post on Instagram
सलमान खान की फिल्म राधे भले ही कई लोगों को पसंद न आ रही हो, लेकिन फिल्म लगातार कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. विदेश में भी फिल्म की कमाई अच्छी-खासी है और खासकर वो भी ऐसे समय में जब सबकुछ बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है. राधे में लीड रोल में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी नजर आई थीं. फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा निगेटिव रोल में बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी भी हैं.
ये भी पढ़ें-
लाल जोड़े और मांग में सिंदूर भरकर सामने आईं गीता कपूर, फैन्स ने पूछा- शादी कर ली?