सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज हो चुकी हैं. फैन्स को इस फिल्म का पूरा प्यार भी मिल रहा है. कोरोना के चलते भारत में सिनेमाघर भी बंद हैं तो फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है, लेकिन विदेश में फिल्म थिएटर्स में ही रिलीज हुई है और इसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है. सलमान शायद फिल्म की रिलीज के बाद थोड़ा परेशान हो गए हैं.
दरअसल राधे को ओटीटी पर तो रिलीज किया गया है, लेकिन इसका पायरेटेड वर्जन भी इंटरनेट पर उपलब्ध है. ऐसे में कई लोग बिना कोई भुगतान किए फिल्म देख रहे हैं. अब मेकर्स ने इसकी सूचना भी साइबर सेल को दे दी है. सलमान खान ने बाकायदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से ऐसे लोगों को चेतावनी दी है जो इंटरनेट पर इसका पायरेटेड वर्जन लीड कर रहे हैं. इसके साथ दबंग खान ने दर्शकों को भी चेताया है कि ऐसे में फिल्म को न देखें क्योंकि इससे उनकी भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
सलमान खान ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में चेतावनी को साफ पढ़ा जा सकता है. सलमान ने लिखा, 'हमने आपको फिल्म राधे किफायती दाम 249 रुपए प्रति व्यू पर देखने का मौका दिया. बावजूद इसके कुछ पायरेटेड साइट्स राधे को गैरकानूनी रूप से स्ट्रीम कर रही है जो कि भी एक गंभीर अपराध है. साइबर सेल ऐसी सभी गैरकानूनी पायरेटेड साइट्स के खिलाफ एक्शन ले रही है. कृप्या ऐसी पायरेसी का हिस्सा न बनें नहीं तो साइबर सेल आपके खिलाफ भी एक्शन लेगा. कृप्या समझने की कोशिश करिए इससे आप साइबर सेल के साथ मुश्किल में फंस सकते हैं.'
सलमान खान की फिल्म विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है. ऑस्ट्रेलिया में दूसरे दिन राधे: यॉर मोस्टवॉन्टेड की कमाई करीब 53.93 लाख रुपए हुई और न्यूजीलैंड में फिल्म ने 9.97 लाख रुपए कमाए. ऑस्ट्रेलिया में फिल्म को 69 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और न्यूजीलैंज में फिल्म 26 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें-
कोरोना के खिलाफ देश एक परिवार की तरह काम कर रहा, ये देखकर दिल खुश हो जाता है - शुभांगी अत्रे