Salman Khan Khan Bigg Boss: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं. हर साल जब भी बिग बॉस का सीजन खत्म होने पर आता है, तो दबंग खान मजाक में कहते हैं कि वो अगले साल से इस शो में होस्ट करते हुए नहीं दिखाई देंगे. हालांकि इस बात को हर साल कहने के बाद भी सलमान खान बिग बॉस के नए शो को होस्ट करते दिखाई देते हैं. इस बात से ये ही पता चलता है कि ये शो सलमान खान के कितने नज़दीक है. हर सीजन में कुछ कंटेस्टेंट को ऐसा लगता हैं कि सलमान खान कुछ घरवालों के प्रति पक्षपाती हैं, लेकिन बिग बॉस 15 में सुपरस्टार ने अपने शब्दों और कार्यों से साबित कर दिया है कि वो अब तक के सबसे अच्छे होस्ट हैं.
मीशा अय्यर को सलमान खान ने दी सलाह
मीशा अय्यर के कैमरे के सामने धूम्रपान करते हुए पकड़े जाने के बाद सलमान खान ने मीशा को हर जगह सिगरेट पीने के लिए मना किया. बिग बॉस 15 के घर में धूम्रपान का क्षेत्र अलग से बनाया गया है. वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने मीशा से कहा कि जब वो कैमरे के सामने स्मोक करती हैं तो मेकर्स को दूसरे कंटेस्टेंट के कंटेंट को एडिट करना होता है.
सलमान स्कूल ईशान सहगल और मीशा अय्यर
शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट ईशान सहगल और मीशा अय्यर को राष्ट्रीय टेलीविजन पर बहुत अंतरंग चीज़े करने से मना किया साथ ही उन दोनों को खूब समझाया. सलमान खान ने दोनों कंटेस्टेंट से पूछा कि क्या उन्हें राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपने व्यवहार के बारे में पता है. सलमान ने दोनों से ये भी पूछा कि क्या वो रियल लाइफ में एक साथ नहीं रहेंगे?
अफसाना खान पर बोले सलमान खान
सलमान खान ने अफसाना खान को बॉडी शेम और उम्र पर कमेंट करने को लेकर कई सवाल पूछे. वीकेंड के वार में सलमान खान ने स्पष्ट रूप से अफसाना को ये भी याद दिलाया कि उसने शमिता को 'घटिया औरत' भी कहा था. सुपरस्टार ने अफसाना से सवाल किया कि वो कौन होती है जो ये तय करती है कि कोई व्यक्ति बुरा है या नहीं. उन्होंने अफसाना को उसकी अभद्र भाषा और व्यवहार के लिए फटकार भी लगाई थी.
प्रतीक सहजपाल पर भड़के सलमान
वॉशरूम का ताला तोड़ने के बाद प्रतीक सहजपाल पर सलमान खान जमकर बरसे. गुस्से में आकर प्रतीक ने वॉशरूम का ताला तोड़ दिया, जबकि उनकी को-कंटेस्टेंट विधि पांड्या नहा रही थीं. सलमान खान ने प्रतीक को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर विधि चाहती तो वो उस घटना पर उसकी जिंदगी बर्बाद कर सकती थी.