जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का है Salman Khan की Radhe, बोले भाईजान - फिल्म में सोशल मैसेज देकर लोगों को पकाना नहीं चाहता
13 मई को सलमान खान की राधे(Radhe) रिलीज़ होने जा रही है और ये फिल्म भी मनोरंजन से भरपूर है. इसमें जोश से भरे गाने हैं, तो है एक्शन की डबल डोज़ भी. वहीं डायलॉग बाज़ी भी है कमाल की.
![जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का है Salman Khan की Radhe, बोले भाईजान - फिल्म में सोशल मैसेज देकर लोगों को पकाना नहीं चाहता Salman Khan Radhe is a full package of entertainment, film is going to be released on 13 May जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का है Salman Khan की Radhe, बोले भाईजान - फिल्म में सोशल मैसेज देकर लोगों को पकाना नहीं चाहता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/13/b73ddb3673956fbbee643e0b8a8be61d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
‘तेरे नाम’ से लेकर ‘दबंग 3’ तक सलमान खान(Salman Khan) की चाहे कोई भी फिल्म उठाकर देख लीजिए. हर एक फिल्म में एंटरटेनमेंट का तड़का जबरदस्त होता है और ये तड़का फैंस को खूब भाता है. 13 मई को सलमान खान की राधे(Radhe) रिलीज़ होने जा रही है और ये फिल्म भी मनोरंजन से भरपूर है. इसमें जोश से भरे गाने हैं, तो है एक्शन की डबल डोज़ भी. वहीं डायलॉग बाज़ी भी है कमाल की.
सोशल मैसेज देकर पकाना नहीं चाहता - सलमान
सलमान खान ने फिल्म की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में राधे फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें की हैं जिसमें उन्होंने फिल्म कंटेंट पर भी बात की है. उनका कहना है कि राधे एंटरटेनेंट का फुल पैकज है जिसमें म्यूज़िक, ड्रामा, एक्शन भरपूर होगा. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो फिल्म के जरिए सोशल मैसेज देकर लोगों को पकाना नहीं चाहते बल्कि अगर उन्हें सोशल मैसेज देना होगा तो उसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. हर फिल्म में कुछ न कुछ सीख जरूर होती है और इसमें भी जरूर है. लेकिन फिल्म आपका मनोरंजन करने के लिए है ताकि आप फिल्म देखते हुए अपनी सभी परेशानियां भूल सकें.
ओटीटी के साथ साथ थियेटर्स में भी रिलीज होगी फिल्म
13 मई यानि कि गुरुवार को फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. वहीं इसके अलावा सलमान खान ने फैंस को एक गुड न्यूज़ ये भी दी है कि फिल्म सिनेमाघरों में भी रिलीज़ होगी. लेकिन अभी नहीं बल्कि तब जब कोरोनावायरस पर स्थिति को काबू कर लिया जाएगा. और थियेटर्स खुल जाएंगे. यानि अगर आप चाहते हैं इस फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर देखना तो ये सपना भी बजरंगी भाईजान पूरा करेंगे. अब लोगों को इंतज़ार गुरुवार का है जब ईद के मौके पर ये फैंस के सामने एक बार फिर होंगे सुपरस्टार और फैंस इस फिल्म को पसंद कर देंगे सलमान को ईदी.
ये भी पढ़ेंः Khatron ke khiladi 11: Divyanka Tripathi ने लाल साड़ी में कराया फोटोशूट, फोटोग्राफर बने Abinav Shukla
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)