Aishwarya Rai Salman Khan Break Up: सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के अफेयर और ब्रेकअप ने एक समय ख़ूब सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और ऐश्वर्या के बीच फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं थीं. इस फिल्म में जहां इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था वहीं ये दोनों भी एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. हालांकि, जल्द ही इनका ब्रेकअप भी हो गया था. आपको बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या के अफेयर से ज्यादा इनके ब्रेकअप ने सुर्खियां बटोरीं थीं.


असल में ब्रेकअप के दौरान सलमान और ऐश्वर्या के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े हुए थे जिसने मीडिया का खूब ध्यान खींचा था. ख़बरों की मानें तो एक रात सलमान खान एक्ट्रेस के फ़्लैट पर जा पहुंचे थे और काफी देर तक दरवाज़ा पीटते रहे थे. हालांकि, ऐश्वर्या ने घर का दरवाज़ा नहीं खोला था. कहते हैं इस घटना के सार्वजनिक होने के बाद सलमान और ऐश्वर्या की खूब किरकिरी हुई थी.




बहरहाल, कहा जाता है कि सलमान खान के पजेसिव नेचर के चलते ही उनका और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ था. सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साथ सीरियस रिलेशन में थीं. हालांकि, इसी बीच विवेक और सलमान में ऐश्वर्या को लेकर तनातनी हुई जिसके बाद विवेक ने उस पूरे मामले को सार्वजानिक कर दिया था. 




 
इस घटना के बाद विवेक से भी ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया था और एक्ट्रेस ने आगे चलकर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी कर ली थी. ऐश्वर्या की शादी पर मीडिया ने जब सलमान खान का रिएक्शन जानना चाहा तो एक्टर ने कहा था कि,‘वे ऐश्वर्या के अच्छे भविष्य के लिए प्रार्थना करते हैं, उन्हें ख़ुशी है कि ऐश्वर्या ने अभिषेक जैसे अच्छे इंसान को अपना जीवनसाथी चुना'.


ये भी पढ़ें:- Ranveer- Deepika New House : सामने आई रणवीर-दीपिका के आलीशान बंगले की पहली झलक, बनने जा रहे हैं शाहरुख के पड़ोसी


सिंगर Zubin Garg को पड़ा मिरगी का दौरा, एयरलिफ्ट करके लाए गए गुवाहाटी