90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘बाज़ीगर’ बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म से पहली बार शाहरुख़ खान ने नेगटिव रोल किया था. शाहरुख़ ने इस रोल में ऐसी जान फूंक दी थी कि देखने वाला एक पल के लिए सचमुच दहशत में आ जाएं. इस फिल्म को बॉलीवुड की नामचीन अब्बास-मस्तान की डायरेक्टर जोड़ी ने बनाया था. ‘बाज़ीगर’ को रिलीज हुए आज 27 साल पूरे हो चुके हैं.



‘बाज़ीगर’ की मेकिंग से जुड़ा एक किस्सा बहुत मशहूर है. इस फिल्म के लिए पहले अब्बास-मस्तान ने सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार से संपर्क किया था लेकिन बात नहीं बन पाई थी. बताया जाता है कि सलमान ने ‘बाज़ीगर’ में नेगेटिव रोल करने से मना कर दिया था क्योंकि उनकी छवि एक रोमांटिक हीरो वाली थी और वह इसे बदलना नहीं चाहते थे.


ऐसे में यह फिल्म शाहरुख़ खान को ऑफर की गई जो उस समय अपने करियर के शुरूआती दौर में थे. दरअसल, फिल्म के मुख्य करैक्टर ‘विक्की मल्होत्रा’ के लिए अब्बास-मस्तान को दिल्ली वाले एक लड़के की तलाश थी. ऐसे में शाहरुख़ इस रोल के लिए एकदम फिट बैठे. वहीं, किंग खान ने भी इस रोल के लिए तत्काल हां कह दिया था.



आपको जानकर हैरत होगी कि 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उस साल कमाई के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे और फिल्म सुपरहिट थी. ‘बाज़ीगर’ की बदौलत शाहरुख़ रातों-रात स्टार बन चुके थे और उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट अभिनेता का अवॉर्ड भी मिला था. बताया जाता है कि यह अवॉर्ड लेकर शाहरुख़ सबसे पहले अब्बास-मस्तान के भिंडी बाज़ार स्थित घर गए थे और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.