Salman Khan Viral Video: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अपने फैंस के बीच छाए रहते हैं. फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार करते हैं. सलमान खान को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो जाते हैं. सलमान खान के कई फैन पेज भी बने हुए हैं. जिन पर सलमान के फैन उनकी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. भाईजान की तस्वीरें वायरल होते समय नहीं लगता है. सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो वायरल हो गया है. सलमान खान का ये वीडियो देखकर उनके फैन उनकी तारीफ करने से नहीं रुक रहे हैं. वह ये वीडियो शेयर कर रहे हैं.


दरअसल सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह किसी को सम्मान देने के लिए स्टेज पर अपने जूते उतारते नजर आ रहे हैं. सलमान का किसी का इस तरह से सम्मान करता देख उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं. वह उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. आइए आपको सलमान के इस वीडियो के बारे में बताते हैं.






ये भी पढ़ें: Masaba Gupta ने डैड Vivian Richards के 70 वें जन्मदिन पर शेयर की ख़ास तस्वीर और वीडियो, फैन्स बोले- लीजेंड


बाला साहेब ठाकरे को दी श्रद्धांजलि
वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान बाला साहेब ठाकरे का सम्मान करते नजर आ रहे हैं. वह बाला साहेब ठाकरे को सम्मान देने से पहले स्टेज पर जूते उतारते हैं उनके बाद उनकी तस्वीर के सामने जाकर फूल चढ़ाते हैं. सलमान का बाला साहेब ठाकरे का इस तरह से सम्मान करना उनके फैंस का दिल जीत गया है. वह इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. सलमान के फैंस इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.


आपको बता दें ये इवेंट मराठी फिल्म धर्मवीर के ट्रेलर का है. इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई के ताज होटल में रखा गया था. जहां इस कार्यक्रम में सलमान के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे.


वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के साथ नजर आए थे. वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग में बिजी हैं. वह इसके अलावा कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है.


ये भी पढ़ें: KGF फेम यश के पिता अभी भी चलाते हैं बस, डायरेक्टर एसएस राजामौली ने किया खुलासा