Salman Khan ने किराए पर दिया अपना एक फ़्लैट, जानिए हर महीने किराए के मिलेंगे कितने रुपये!
Salman Khan Home on Rent: बताया जा रहा है कि बांद्रा स्थित यह प्रॉपर्टी 14वें फ्लोर का एक अपार्टमेंट है जिसका कुल कारपेट एरिया 756 स्क्वायर फीट है.
![Salman Khan ने किराए पर दिया अपना एक फ़्लैट, जानिए हर महीने किराए के मिलेंगे कितने रुपये! Salman Khan rent out his apartment for Rs 95000 per month in Mumbai Salman Khan ने किराए पर दिया अपना एक फ़्लैट, जानिए हर महीने किराए के मिलेंगे कितने रुपये!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/301d7d0d9f0ff50e5ffff7626f9b9b73_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Home: खबर है कि सलमान खान (Salman Khan) ने मुंबई स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी को किराए पर दे दिया है. जी हां, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि सलमान खान ने बांद्र स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी को 95,000 रुपये महीना किराए पर दिया है. आपको बता दें कि सलमान खान खुद बांद्रा स्थित गलैक्सी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के पास मुंबई और मुंबई के बाहर भी कई प्रॉपर्टीज हैं. बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी को 33 महीने के लिए किराए पर दिया गया है और इस प्रॉपर्टी से जुड़ा एग्रीमेंट 6 दिसंबर को ही साइन किया गया है. बताया जा रहा है कि बांद्रा स्थित यह प्रॉपर्टी 14वें फ्लोर का एक अपार्टमेंट है जिसका कुल कारपेट एरिया 756 स्क्वायर फीट है.
इससे पहले खबर आई थी कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने बिल्डर बाबा सिद्दीकी की फर्म से बांद्रा में एक प्रॉपर्टी किराए पर ली है. यह प्रॉपर्टी बांद्रा के मक्बा हाइट्स के 17वें और 18वें फ्लोर पर मौजूद एक डुप्लेक्स है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने यह प्रॉपर्टी सलमान खान की फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखने वाले राइटर के लिए ली है. आपको बता दें कि इस प्रॉपर्टी को 11 महीने के लिए किराए पर लिया गया है और इसका कुल क्षेत्रफल 2265 स्क्वायर फीट है.
बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ में नज़र आए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. वहीं, सलमान की अपकमिंग फिल्म में ‘पठान’ शामिल है जिसमें एक्टर कैमियो रोल में नज़र आएंगे.
पति Salim Khan की दूसरी शादी से बहुत दुखी हुई थीं Salma Khan, बेटे Salman Khan ने खुद किया था खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)