रुबीना दिलाइक ने बिग बॉस 14 का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं सिंगर राहुल वैद्य इस सीजन के फर्स्ट रनर अप रहे हैं.  बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के दौरान होस्ट सलमान खान ने सीजन 15 की घोषणा भी कर दी. उन्होंने कहा कि , "कुछ महीने बाद, VOOT SELECT हर किसी को अगले सीजन, बिग बॉस 15 के लिए ऑडिशन देने की अनुमति देगा. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप पार्टिसिपेंट्स को  वोट भी कर सकते हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी बाद में सामने आएगी." सलमान ने यह कहते हुए ग्रैंड फिनाले एपिसोड भी बंद कर दिया कि, "हम अगले सीजन के साथ जल्द ही छह-सात महीने में मिलेंगे."


BB  में 2016 में जनरल पब्लिक के कॉन्सेप्ट को किया गया था पेश


बता दें कि रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने वाली जनरल पब्लिक के कॉन्सेप्ट को पहली बार 2016 में बिग बॉस के10 वें सीजन में पेश किया गया था. इस सीजन के विनर मनवीर गुर्जर थे. कंटेस्टेंट शोबिज या कैमरों के लिए बिल्कुल नए नहीं थे. दरअसल उनमें से ज्यादातर रियलिटी शो और रिजनल शो के प्रतिभागी रहे थे. हालांकि उन्हें नेशल लेवल पर लोग कम जानते थे. वहीं बिग बॉस के सीज़न 11 में, मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के रूप में "कॉमनर्स" और फेमस सेलिब्रिटीज का एक कॉम्बिनेशन पेश किया था.


रुबीना दिलाइक बनी बिग बॉस सीजन 14 की विनर


बता दें कि बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में सलमान ने रुबीना दिलाइक को सीजन 14 का विनर घोषित किया जबकि राहुल वैद्य फर्स्ट रनर अप रहे. वहीं राहुल और रुबीना को बिग बॉस के घर से बाहर निकलते हुए देखकर राखी की आंखों में आंसू आ गए थे. दरअसल राखी हमेशा से कहती आई हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर से काफी प्यार है और वह इस शो का काफी सम्मान करती हैं. इसके ठीक बाद सलमान खान के बिग बॉस 14 के विनर की घोषणा की थी. रुबीना दिलैक ने बिग बॉस सीजन 14 की चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती है. इससे पहले राखी सावंत 14 लाख रुपये लेकर घर से बाहर हो गई थीं.


ये भी पढ़ें


पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी ज्वाइन किया ‘Pawri ho rahi hei’ ट्रेंड, देखें वीडियो


कौन हैं Bigg Boss 14 की विजेता Rubina Dilaik?, जानें क्यों थीं वह सबसे मजबूत कंटेस्टेंट