जब सलमान खान ने अपने बचपन के प्यार को लेकर तोड़ी थी चुप्पी, बोले- उससे शादी करता तो दादा बन गया होता
सलमान खान ने बिग बॉस 13 में अजय देवगन और काजोल के सामने अपने चाइल्डहुड क्रश के बारे में खुलासा किया था. सलमान की बात सुन हर कोई शॉक्ड हो गया था.
सलमान खान की लाइफ में ऐसे तो बहुत सारी लड़कियां आईं और गईं. बहुत सी लड़़कियों के संग उनका अफेयर भी रहा, लेकिन इन सबके बावजूद भी वो आज सिंगल हैं. फैंस को आज भी इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि आखिर वो शादी कब करेंगे. लेकिन बहुत कम लोग ही इस बात को जानते होंगे कि एक लड़की के प्यार में सलमान इस कदर पागल थे कि वो उससे शादी करना चाहते थे. ये लड़की सलमान खान के बचपन का प्यार हुआ करती थी. सलमान खान का एक बेहद ही पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में सलमान खान बॉलीवुड़ एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल को अपने बचपन के प्यार के बारे बताते दिख रहे हैं.
लेकिन सलमान खान को इस बात की बेहद खुशी है कि उन्होंने उस लड़की को अपने दिल की बात नहीं बताई अगर बता देते तो आज दादा बन चुके होते. सलमान खान के शो बिग बॉस 13 के एक एपिसोड में काजोल और अजय देवगन जब गेस्ट बन स्टेज पर पहुंचे थे तो उन्होंने दबंग खान का ट्रुथ टेस्ट लिया था. वीडियो में सलमान खान से काजोल पूछती हुई नजर आ रही हैं क्या कभी आपको कोई ऐसी लड़की पसंद आई थी जिसे आप अपने दिल की बात नहीं कह पाए थे. सलमान इस सवाल करा जवाब देते हुए कहते हैं जी हां- लेकिन थैंक गॉड कि मैं नहीं बता पाया. मुझे उसके कुत्ते ने काट लिया. अजय देवगन इसे सुनकर कहते हैं तो अभी बता दो उसका पति तुम्हें काट लेगा.
सलमान ने कहा- वो मुझे बहुत ज्यादा पसंद थी. लेकिन मुझे ऐसा लगता था कि अगर उसे बता दिया तो कहीं वो रिजेक्ट ना कर दे. लेकिन बाद में सलमान को इस बारे में पता चला कि वो लड़की भी उन्हें पसंद करती है. सलमान ने कहा-15 साल पहले मैं मिला था उनसे लेकिन तब मेरे दिमाग में उनकी छवि चेंज हो गई थी. सलमान जब अपने चाइल्डहुड क्रश से मिले शे तो उनके पोते-पोतियां हो चुके थे. ऐसे में सलमान ने काजोल और अजय देवगन से कहा कि अगर मैंने उनसे शादी की होती तो दादा बन गया होता.
ये भी पढ़ें:- राखी सावंत के लिए आफत बनी उनकी स्कर्ट, कैमरे के सामने बार-बार ठीक करती आईं नज़र
ये भी पढ़ें:- मां बनने के बाद भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये फोटो, इस तरह हॉस्पिटल में वक्त बिता रहीं कॉमेडियन