Salman Khan Struggle Story: जब मैने प्यार किया का सारा क्रेडिट लेकर भाग गई थीं भाग्यश्री और सलमान खान हो गए थे बेरोजगार!
Salman Khan Struggle: सलमान खान ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात करते हुए कहा था कि मैने प्यार किया फिल्म के बाद वो 4-5 महीनें तक बेरोजगार हो गए थे और फिल्म का सारा क्रेडिट भाग्यश्री लेकर चली गई थीं.

Salman Khan Struggle life Story: सलमान खान (Salman Khan) भले ही आज इंडस्ट्री के दबंग स्टार बन गए हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब भाईजान को भी बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. फिल्म 'मैने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) से सलमान खान (Salman Khan) को इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म मैने प्यार को करने के बाद सलमान फिर से बेरोजगार हो गए थे और फिल्म का सारा क्रेडिट भाग्यश्री (Bhagyashree) लेकर चली गई थीं.
दरअसल, इस बात का खुलासा खुद सलमान खान (Salman Khan) ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. सलमान ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात करते हुए कहा था कि 'मैंने प्यार किया' के बाद 4-5 महीने तक मुझे कोई काम नहीं मिला था. सलमान (Salman Khan) ने आगे खुलासा करते हुए यह भी कहा कि ऐसा लग रहा था कि मुझे काम मिलेगा भी या नहीं क्योंकि भाग्यश्री (Bhagyashree) मैडम ने उस वक्त तय कर लिया था कि अब वह फिल्मों में काम नहीं करेंगी और शादी करेंगी.
View this post on Instagram
सलमान ने आगे यह भी बताया कि भाग्यश्री (Bhagyashree) मैडम ने ऐसा सिर्फ बोला ही नहीं बल्कि जाकर शादी भी कर ली और फिल्म का सारा क्रेडिट भी लेकर भाग गईं. ऐसा लग रहा था मानों कि इंडस्ट्री वालों के लिए फिल्म को चलाने वाली सिर्फ वही थीं, मैं तो सिर्फ ऐसे ही था. बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म का सारा क्रेडिट उस वक्त की सुपरस्टार रहीं रेखा (Rekha) और फारूख शेख को गया. सलमान तो सिर्फ साइड एक्टर के तौर पर ही रह गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

