The Kapil Sharma Show में Salman Khan ने Shahrukh Khan को बताया- 'अपना भाई'
The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में हाल ही में सलमान खान ने अपने भाई शाहरुख खान के लिए कुछ खास शब्द साझा किए.
![The Kapil Sharma Show में Salman Khan ने Shahrukh Khan को बताया- 'अपना भाई' Salman Khan Share His Bond With Shah Rukh Khan In The Kapil Sharma Show The Kapil Sharma Show में Salman Khan ने Shahrukh Khan को बताया- 'अपना भाई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/ab4505d335048398f5fd42df8e413e64_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Comedy Show: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बीच एक घनिष्ठ दोस्त का संबंध है और उनकी दोस्ती निस्संदेह बॉलीवुड की सबसे चर्चित दोस्ती में से एक है. दोस्त होने के अलावा वो एक-दूसरे को 'भाई' के रूप में संबोधित करने के लिए जाने जाते हैं. सलमान (Salman Khan News) कभी भी अपनी बात रखने से नहीं कतराते हैं. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan Movie) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अपने फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim) को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे और शो में बैठे एक फैन के साथ उनकी दिलचस्प बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने अपने भाई शाहरुख खान के लिए कुछ खास शब्द कहे.
View this post on Instagram
एक फैन जो बिग बॉस 15 में गोरिल्ला का किरदार निभाने वाला अभिनेता था वो दर्शकों में मौजूद था और उसे सलमान खान से बात करने का मौका मिला. खुद को 'छोटा मोटा' एक्टर के रूप में पेश करने के बाद सलमान ने उनके विचारों में हस्तक्षेप किया और उनसे कहा कि उन्हें छोटे एक्टर या बड़े एक्टर की धारणा के साथ नहीं जाना चाहिए. अपनी बात समझाने के लिए उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म के एक डायलॉग को याद करने की कोशिश की.
हालांकि फैन ने इनकार किया और कहा कि वो केवल एक 'भाई' को जानता है और वो है सलमान खान. उसके बाद सलमान खान ये कहते हैं कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान ने फैन से कहा, ‘लेकिन वो अपना भाई है. तुम्हारे भाई का भाई क्या हुआ?.’ सलमान की ये बात सुनने के बाद फैन ने कहा कि शाहरुख खान भी अपना भाई हैं.
Bigg Boss 15: क्या Rakhi Sawant के पति Ritesh हैं Salman Khan के शो के कैमरामैन?
Salman Khan Video: गांधीगिरी पर उतरे Salman Khan, साबरमती आश्रम में चरखा कातते वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)