बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पिछले काफी दिनों से अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर रह रहे हैं. अभिनेता फार्म हाउस से ही अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रही हैं. अब सलमान खान की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.


सलमान खान ने इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह मिट्टी में सने जमीन पर बैठे दिख रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "सभी किसानों के लिए सम्मान है." सलमान की इस तस्वीर पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट कर फैन्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.



इससे पहले भी सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह खेती करते हुए नजर आए थे. अभिनेता की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. सलमान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "दाने दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम. जय जवान! जय किसान!".



वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान आखिरी बार फिल्म 'दबंग 3' में नजर आए थे. सलमान अब जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और दिशा पाटनी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट प्रभु देवा और प्रोड्यूस अतुल अग्निहोत्री कर रहे हैं. सलमान खान के फैन्स फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


दर्शकों को है इन वेब सीरीज के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार, जानें कौन सी है वो सीरीज़


Bigg Boss 14 में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, शो में दिखेगा 'लॉकडाउन' कनेक्शन!