फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म देखने लायक होती है, चाहे वो ‘देवदास’ हो या हो बाजीराव मस्तानी. संजय लीला बंसाली ने साल 2002 में अपनी सबसे बड़ी फिल्म देवदास को रिलीज किया था जिसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म अपने दौर की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. जितनी इस फिल्म की कहानी दिलचस्प थी उतने ही इस फिल्म की मेकिंग के किस्से दिलचस्प हैं. हम अपनी इस स्टोरी में आपको बताने जा रहे हैं सलमान खान और ऐश्वर्या राय से जुड़ा एक किस्सा.



भले ही सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे, लेकिन सलमान खान रोज़ संजय लीला बंसाली की फिल्म के शूटिंग सेट पर ऐश्वर्या राय से मिलने पहुंच जाया करते थे. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उस समय सलमान खान और ऐश्वर्या राय रिलेशनशिप में थे. फिल्म देवदास की शूटिंग के दौरान सिर्फ ऐश्वर्या के लिए ही वह सेट पर मौजूद होते थे. फिल्म देवदास के लिए शाहरुख खान ऐश्वर्या के साथ रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे. इस सीन में ऐश्वर्या के पांव में कांटा चुभ जाता है और इसे शाहरुख खान को निकालना था.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीन को जैसे ही शाहरुख खान ऐश्वर्या शूट करते हैं बीच में ही सलमान खान आ जाते हैं और मेकर्स से कहते कि वे ये सीन करके दिखाना चाहते हैं. सलमान की इस अपील को शाहरुख और भंसाली ने भी स्वीकार कर लिया. सीन की शूटिंग शुरू होती है और सलमान इसे बखूबी निभाकर दिखाते हैं.