सलमान खान की बहन अर्पिता को हुआ कोरोना, एक्टर ने खुद किया कन्फर्म
अर्पिता ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है कि अप्रैल महीने में उन्हें कोरोना हुआ था. उन्होंने कहा "मैंने गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन किया और ईश्वर की कृपा से अब मैं पूरी तरह ठीक हो गई हूं."
![सलमान खान की बहन अर्पिता को हुआ कोरोना, एक्टर ने खुद किया कन्फर्म Salman Khan sisters Alvira Agnihotri and Arpita Khan Corona positive the actor himself confirmed ann सलमान खान की बहन अर्पिता को हुआ कोरोना, एक्टर ने खुद किया कन्फर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/2ef9bdd43e8437c23d62b031a45ece92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा कोरोना की चपेट में आ गई थी. खुद सलमान खान ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. सलमान खान की फिल्म 'राधे' ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में एक वेबिनार में प्रिंट और डिजिटल मीडिया से फिल्म की रिलीज को लेकर बातचीत के दौरान सलमान खान ने एक सवाल के जवाब में खुद ही बताया कि उनकी बहन अर्पिता और एक कजिन सिस्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई.
सलमान खान ने अपनी बहनों की कोरोना होने की जानकारी देते हुए कहा कि वो पहले दूर के लोगों को कोरोना होने की बातें सुना करते थे और पिछले साल उनके दो ड्राइवर को भी कोरोना हो गया था. सलमान ने आगे कहा कि मगर कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है और अब कोरोना जैसे हर घर में घुस आया है.
सलमान ने बताया कि उनकी बहन अर्पिता और एक कजिन सिस्टर भी इस बार कोरोना की चपेट में आ गईं. वेबिनार में उनसे सवाल पूछा गया था कि कोरोना को लेकर लोग अभी भी काफी लापरवाही बरत रहे हैं. इसी सवाल पर अपनी राय रखते हुए सलमान ने अपनी बहनों के बारे में उपरोक्त खुलासा किया.
इस बीच अर्पिता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है कि अप्रैल महीने में उन्हें कोरोना हुआ था. उन्होंने कहा "मैंने गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन किया और ईश्वर की कृपा से अब मैं पूरी तरह ठीक हो गई हूं."
View this post on Instagram
सलमान की बहन 31 साल की अर्पिता खान ने साल 2014 में आयुष शर्मा से शादी की थी जो बाद में अभिनेता बने. सलमान खान की फिल्म 'राधे' ईद के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जीप्लेक्स और तमाम डीटीएच प्लेटफॉर्म पर 'पे पर मॉडल' के आधार पर रिलीज की जाएगी. इसी के साथ इसे दुनियाभर के 40 देशों के सिनेमाघरों में भी रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली के सीएम केजरीवाल बोले- अब हमें कोरोना के तीसरे वेव की तैयारी करनी चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)