PRDP में Salman Khan की छोटी बहन बन लोगों का दिल जीतने वाली राधिका अब हो गई हैं बेहद ग्लैमरस, आंखों पर नहीं होगा यकीन
Prem Ratan Dhan Payo Movie: सलमान खान (Salman) की प्रेम रत्न धन पायो में उनकी छोटी बहन की भूमिका में नजर आईं आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) को लोगों ने खूब पसंद किया था. अब वो पूरी तरह से बदल चुकी हैं.
Salman Khan Movie Prem Ratan Dhan Payo Fame Aashika Bhatia: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo) पर्दे पर तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई ही थी लेकिन लोगों के दिलों पर भी हिट साबित हुई. फिल्म के गाने हो, डायलॉग्स हो या फिर सितारों का अंदाज हर एक चीज ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया. सलमान खान (Salman Khan) को इस फिल्म में जितना पसंद किया गया था, उतना ही उनकी बहनों के कैरेक्टर को भी पसंद किया गया था. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan's Sister) की दो बहनें दिखाई गई थीं. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने फिल्म में चंद्रिका की भूमिका निभाई थी तो वहीं दूसरी छोटी बहन राधिका की भूमिका में आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) नजर आई थीं.
इसी बीच अब सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan Sister) की छोटी बहन यानी कि आशिका भाटिया (Aashika Bhatia Photos) की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीरों को देख आखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि आशिका अब इतनी कूल हो चुकी हैं. आशिका (Aashika Bhatia) के कलरफुल हेयर्स उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहे हैं. उनकी तस्वीर को देख फैंस कमेंट करते हुए लिख रहे हैं, 'यकीन नहीं होता ये वही राजकुमारी है.'
View this post on Instagram
तो दूसरे यूजर ने लिखा है, 'आप कितनी बदल गई हो.' आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. सबसे पहले वो मीरा (Mira) में मीराबाई की भूमिका में नजर आईं थीं. इस किरदार में आशिका ने फैंस के दिलों को जीत लिया था. उसके बाद आशिका (Aashika Bhatia) को परवरिश में देखा गया. इतना ही नहीं बता दें आशिका को टिकटॉक का काफी क्रेज था. ऐसे में इस प्लेटफॉर्म पर उन्हें मिलियंस फॉलोअर्स फॉलो करते थे.
ये भी पढ़ें :- Watch: Nirahua को दूसरी लड़की संग अकेले में रोमांस करते देख फूटा Amrapali Dubey का गुस्सा और फिर जो हुआ...
ये भी पढ़ें :- Farhan-Shibani Wedding: मेहंदी फंक्शन में Rhea Chakraborty ने Anushka Dandekar के साथ लगाए ठुमके, 'मेहंदी लगा के रखना' पर किया डांस