बचना ओ हसीनों: बचपन के दोस्त की बीवी से Salman khan बोले- अब भी वक्त है भाग जाओ
सलमान खान ने अपने बचपन के दोस्त सादिक को उसकी शादी की सालगिरह पर अपने ही अंदाज में बधाई दी है.
सुपरस्टार सलमान खान ने अपने बचपन के दोस्त सादिक को उसकी शादी की सालगिरह पर अपने ही अंदाज में बधाई दी है. सलमान ने दोस्त की शादी का एक वीडियो शेयर करते हुए सादिक की पत्नी को एक सलाह दी है.
सलमान ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बचपन का दोस्त सादिक. बचपन मतलब जब मैं बच्चा था. उसकी शादी 33 साल पहले हुए. रिहाना के प्रति सम्मान जिनके कारण यह शादी टिकी रही. ऑद द बेस्ट और हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी. रिहाना तुम्हें आखिरी सलाह अभी भी टाइम है भाग जाओ...हाहा ”.
View this post on Instagram
सलमान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में संगीता बिजलानी भी नजर आ रही हैं. यह वीडियो बहुत देखा जा रहा है. सलमान के इसे पोस्ट करने के एक घंटे के अंदर ही इसे 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की अगली रिलीज 'राधे' फिल्म होगी जो कि इस साल ईद पर रिलीज हो सकती है. पिछले दिनों ‘राधे’ की ओटीटी रिलीज की खबरों के बीच सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि राधे थिएटर में रिलीज होगी.
इसके अलावा सलमान 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग में भी बिजी हैं. सलमान इस फिल्म में एक सिख का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में वह पहली बार वह आयुष के साथ भी नजर आएंगे. आयुष सलमान की बहन अर्पिता के पति हैं.
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' शूटिंग करने के बाद सलमान खान मार्च में 'टाइगर' फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग करने के लिए जल्द दुबई जाएंगे.यह भी पढ़ें:
Aamir Khan की भतीजी की शादी, इस मशहूर फिल्म डायरेक्टर की बेटी हैं Zayn Marie