सालों बाद सलमान खान ने जताया अपनी सभी गर्लफ्रेंड्स की शादी होने पर अफसोस! जानें क्या है माजरा
सलमान खान खुद के रिलेशन में होने की खबरों से हमेशा इंकार करते रहे हैं. लेकिन इस बार क्या हुआ ऐसा खास कि उन्हें याद आ गईं अपनी एक्स गर्लफ्रेंड.
![सालों बाद सलमान खान ने जताया अपनी सभी गर्लफ्रेंड्स की शादी होने पर अफसोस! जानें क्या है माजरा Salman khan talk about his ex – girlfriend with his younger version in new ad सालों बाद सलमान खान ने जताया अपनी सभी गर्लफ्रेंड्स की शादी होने पर अफसोस! जानें क्या है माजरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/c09c40b1250beb645f611db33a07f244_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सलमान खान 56 साल के हैं लेकिन अभी तक कुंवारे ही हैं. यूं तो उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा लेकिन किसी के साथ बात शादी तक नहीं पहुंचीं. खास बात ये है कि आज तक सलमान ने कभी अपने रिलेशन को स्वीकार भी नहीं किया. लेकिन अब उन्होंने खुलकर बता दिया है कि वो रिलेशन में रह चुके हैं और अपनी गर्लफ्रेंड्स की शादी होने पर उन्हें अफसोस है.
दरअसल, ये सब हुआ है एक विज्ञापन के दौरान. इस विज्ञापन में सलमान अपने यंग वर्जन से मिलते हैं और उनका यंग वर्जन अपने फ्यूचर वर्जन की बॉडी देख चौंक जाता है. वहीं वो पूछते हैं कि फ्यूचर में उनकी फैन फोलोइंग कैसी है तो जवाब मिलता है वैसी ही. इसके बाद वो उनसे पूछते हैं कि शादी हो गई? तो फ्यूचर वर्जन से जवाब मिलता है – हो गई, तुम्हारी सभी गर्लफ्रेंड्स की. और ये सुनते ही लटक जाता है सलमान के यंग वर्जन का मुंह. सलमान खान की इस अनूठी ऐड को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
हमेशा रिलेशनशिप से करते रहे हैं इंकार
वैसे सलमान खान खुद के रिलेशन में होने की खबरों से हमेशा इंकार करते रहे हैं. कॉफी विद करण में सलमान खान ने करण ने उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछा था तब भी उन्होंने साफ इंकार कर दिया था कि वो कभी किसी रिलेशन में नहीं रहे. लेकिन उनका नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, फारिया आलम, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, इयूलिया वंतूर के साथ जुड़ चुका है.
इयूलिया वंतूर को कर रहे हैं डेट
इस वक्त खबरें हैं कि सलमान विदेशी मॉडल इयूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन दोनों की नजदीकियों से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही दोनों शादी भी कर सकते हैं.
ये भी पढे़ंः सलमान ख़ान की 'नो एंट्री में एंट्री' को लेकर बोनी कपूर ने किया ये दावा, जल्द शुरू होगी शूटिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)