बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी नाकाम दोस्ती और गुस्सा होने की आदतों पर बात की है. एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि अपने करीबी दोस्तों को दशकों से जानते हैं और उनके साथ बहुत ही मजबूत रिश्ता शेयर करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने कहा कि उन्हें दोस्त बनाने में काफी वक्त लगता है और उनके जो भी खास दोस्त हैं, उनके साथ उनकी दोस्ती 20-30 साल पुरानी है.
सलमान ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में उनके कुछ नए दोस्त भी बने हैं लेकिन वो उतने करीबी नहीं हैं जितने उनके पुराने दोस्त हैं. जब आप एक दूसरे को जानने लगते हैं तो सब बहुत कूल लगता है. फिर आपको एक-दूसरे की खामियां पता चलती हैं. कई बार आप रिश्तों में किसी की कमजोरी से ओके हैं तो आप उनके साथ भी रिश्ता निभा लेते हैं लेकिन अगर आप उनकी कमियों के साथ ओके नहीं हैं तो आपकी दोस्ती उतनी मजबूत नहीं हो सकती. ऐसे में आपको वो रिलेशनशिप की जरूरत नहीं है.
सलमान के मुताबिक, लोग अपने रास्ते चुनते हैं, कई बार इससे दुखी होना लाजिमी होता है लेकिन फिर जब कोई नज़रों से दूर होता है तो वो दिमाग से भी दूर हो जाता है.
उन्होंने कहा, ''मेरे अंदर गुस्सा है जो कि जरुरी है. गुस्सा बुरा नहीं होता और अगर आपको कोई स्टेंड लेना है तो आपके अंदर गुस्सा होना चाहिए,मेरे अंदर टेम्पर नहीं जो कि सही नहीं है. हम छोटी-छोटी बातों पर अपसेट हो जाते हैं जैसे कि कोई लेट हो गया, शूटिंग समय पर स्टार्ट नहीं हुई. मैं आसपास मौजूद लोगों से अक्सर कहता हूं कि अपने आसपास देखो, हम कितने खुशनसीब हैं. हमारे पास जो है, हमें उसके लिए हमेशा आभारी होना चाहिए. सलमान की अगली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' है. इन दिनों वह बिग बॉस सीज़न 14 होस्ट करते नज़र आ रहे हैं.