Zero की असफलता ने झकझोरा था SRK को, वैसा ही हाल है Radhe के बाद Salman Khan का, नहीं बनेगी Kabhi Eid Kabhi Diwali?
Salman Khan To Shelve Kabhi Eid Kabhi Diwali: काफी वक्त से सलमान खान (Salman Khan) की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं...
Salman Khan To Shelve Kabhi Eid Kabhi Diwali: फिल्म 'राधे' (Radhe) के बाद सलमान खान (Salman Khan) की दो बड़े बजट की मूवी रिलीज़ के लिए तैयार हैं. एक तो आयुष शर्मा (Ayush Sharma) स्टारर 'अंतिम' (Antim) और दूसरी है 'टाइगर 3' (Tiger 3). वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) अब नहीं बनेगी. खबरें थीं कि फिल्म के मेकर्स इसका टाइटल बदलना चाहते हैं लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद ये फिल्म बने ही ना. इस बीच सलमान खान (Salman Khan) रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
View this post on Instagram
Radhe Failure Shakes Him Up Like Zero Did To SRK: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कभी ईद कभी दिवाली' को ठंडे बस्ते में डालने के पीछे का कारण 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को बताया जा रहा है. भले ही सलमान खान ने फिल्म की खूब तारीफ की हो लेकिन फिल्म बुरी तरह पिट गई ये सब जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राधे' को मिली लोगों की प्रतिक्रिया ने सलमान को उतना ही झकझोर दिया है जितना कि 'जीरो' की असफलता ने शाहरुख खान को चौंका दिया था. वहीं, सलमान को दूसरा प्रोजेक्ट शुरू करने की कोई जल्दी नहीं है. शायद साल 2022 में 'अंतिम' सलमान की एकमात्र रिलीज़ होगी और उसके बाद 2023 में 'टाइगर 3' रिलीज़ होगी.
View this post on Instagram
Antim Relese in Zee5: इस बीच, सलमान खान 'राधे' की तरह ही अंतिम को रिलीज करने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, यह फिल्म Zee5 पर डिजिटल रिलीज के साथ-साथ दो सिंगल स्क्रीन पर रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान फिल्म 'अंतिम' से आयुष शर्मा को रीलॉन्च कर रहे हैं. आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म, 'कभी ईद कभी दिवाली' के स्थगित होने की अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 'अंतिम' और 'टाइगर 3' के अलावा, अभी तक सुपरस्टार ने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है.
यह भी पढ़ेंः
Kangana Ranaut का बड़ा खुलासा- मेरे खिलाफ रोज होती थी 200 FIR, जानिए आखिर क्यों