जब Rishi Kapoor की फिल्म 'चांदनी' देख उदास हो गए थे Salman Khan, मोहनीश बहल से कही थी ये बात..
Salman Khan Struggle Days: ऋषि कपूर की फिल्म 'चांदनी' देखने थिएटर में गए सलमान खान (Salman Khan) उस वक्त उदास हो गए थे. जिसे लेकर मोहनीश बहल ने खुलासा किया...
![जब Rishi Kapoor की फिल्म 'चांदनी' देख उदास हो गए थे Salman Khan, मोहनीश बहल से कही थी ये बात.. Salman Khan untold story Salman Khan became sad because of Rishi Kapoor film Chandni जब Rishi Kapoor की फिल्म 'चांदनी' देख उदास हो गए थे Salman Khan, मोहनीश बहल से कही थी ये बात..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/78175cbd95a20907e0527b118b273ae01660612448875302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Untold Story: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सलमान खान आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. यही वजह है कि उनके फैन्स उन्हें भाईजान, सुल्तान, दबंग खान जैसे नामों से पुकारते हैं. सलमान के फैन्स इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान ने ये शौहरत ऐसे ही हासिल नहीं की है, बल्कि इसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया है.
आज हम आपको वो किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जब सलमान खान और मोहनीश बहल (Mohnish Behl) अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म 'चांदनी' देखकर उदास हो गए थे. दरअसल, इस बात का खुलासा अभिनेता मोहनीश बहल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. मोहनीश बहल और सलमान खान अपने करियर के शुरुआती दिनों से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. मोहनीश बहल और सलमान खान दोनों ही ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैने प्यार किया' में साथ नजर आए थे. फिल्म में मोहनीश बहल नेगेटिव किरदार में दिखे थे. 'मैने प्यार किया' दिसंबर में साल 1989 में रिलीज हुई थी.
'मैने प्यार किया' को लेकर हो गई थी चिंता
उसी साल सितंबर में ऋषि कपूर की फिल्म चांदनी भी रिलीज हुई थी. फिल्म 'चांदनी' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. मोहनीश बहल ने बताया कि जब ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई थी तब हम दोनों फिल्म का शो थियेटर में देखने गये थे. लेकिन उस वक्त यश चोपड़ा की फिल्म ‘चांदनी’ की सिल्वर जुबली चल रही थी जिसकी वजह से उस वक्त हमें लगा था कि फिल्म कामयाब नहीं हो पायेगी.
मोहनीश ने आगे बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि हमें लगा कि यश चोपड़ा की फिल्म ‘चांदनी’ के सामने हमारी फिल्म 'मैने प्यार किया' कहां टिकेगी, अभिनेता ने आगे कहा कि ‘मैंने प्यार किया’ देखने के बाद लोगों ने स्क्रीन पर पैसे फेंके थे, मैं तभी श्योर हो गया था कि सलमान का स्टारडम शुरू हो गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)